Ayushman Card : अगर अभी किसी सरकारी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इस योजना की पात्रता जांच ले। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की चलाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना में से है। इस योजना के अंतर्गत पांच लोगों को 5 लाख रूपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
इस सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। ऐसे में योजना की पात्रता के लिए आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा।
अपनाए यह प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाए। यहां संबंधित अधिकारी से मिले। इसके बाद अपनी पात्रता चेक करें। दस्तावेज को भी वेरीफाई करवा और आवेदन करें। फिर रजिस्ट्रेशन होने के थोड़ी देर बाद आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आप आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखते हैं। अगर आप ईएसआईसी का लाभ नहीं ले रहे हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड की पात्रता मिल सकती है। अगर आप ESIC के सदस्य नहीं है तो भी इस योजना से जुड़कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
यदि आपकी सरकारी नौकरी है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं जो लोग टैक्स भरते हैं, वह भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है। आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति भी इस योजना की पात्रता नहीं रखता है। वही जो लोग पीएफ और ईएसआईसी का लाभ ले रहे हैं, वह भी इसके लिए एप्लीकेबल नहीं है।
आयुष्मान कार्ड के जरिए भारत सरकार के पंजीकृत और सूचीबद्ध अस्पताल में आपको हर साल 5 लाख की लिमिट तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।