Bank Holiday : मार्च महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में मार्च महीने में कई तरह के नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही बैंक से जुड़ी हुई कुछ विशेष बातें भी आपको जान लेना चाहिए। आपको बता दे कि, मार्च के महीने में बैंक की काफी छुट्टियां होने वाली है। ऐसे में यदि आपको बैंक से सम्बन्धित जरूरी काम है तो, वह इन छुट्टियों को देखते हुए तुरंत ही पूरे कर ले।
मार्च महीने में बेंक की छुट्टिया (Bank holidays in March)
इस समय रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा मार्च के महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 14 दिन की छुट्टियां देखी जा सकती है। इस दौरान मार्च के महीने में कुल 14 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्यौहार की छुट्टियां भी शामिल है। इसके साथ ही इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। वही इस दोरान बैंक बंद रहने के चलते चेकबुक और पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते हैं।
बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी (Bank holiday list released)
इस समय आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की गई है, जिसके तहत मार्च में महाशिवरात्रि, होली, गुड फ्राइडे और शनिवार रविवार की छुट्टियों के कारण मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाली है। इसके साथ यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। वहीं रविवार को और शनिवार को भी बैंकों का अवकाश रहने वाला है। इस तरह से बैंक इस महीने ज्यादा दिनों तक बंद रहने वाली है।
मार्च में इस दिन रहेगे बैंक बंद
01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश ।
03 मार्च 2024- रविवार
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/
09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार
17 मार्च 2024- रविवार
22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद ।
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार
25 मार्च 2024- होली के कारण (इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
26 मार्च 2024- होली और याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद ।
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर देश में बैंकों बंद रहने वाली है।
बैंक की यह सेवाए रहेगी शुरू
बैंक की छुट्टियां इस महीने ज्यादा होने वाली है, लेकिन बैंक के जरूरी काम आप ऑनलाइन पूरे कर सकते हैं। क्योंकि UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं चालू रहने वाली है। इनका छुट्टियों पर कोई असर नहीं देखा जाएगा। इसके साथ ही क्रेडिट डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूजर उपयोग कर सकते हैं। पैसे को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी ट्रांसफर कर सकते हैं।