डिजिटल पेमेंट ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ गया है। UPI (Unified Payments Interface) के जरिए भुगतान करना आज हर किसी की पहली पसंद बन गया है।
QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना बेहद सरल है, लेकिन अगर आप सावधानी नहीं बरतते, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
ऐसे करते हैं हैकर QR कोड से स्कैम
दोस्तों क्यूआर कोड के माध्यम से आज बड़ी संख्या के अंदर स्कैम किया जा रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी बताइए है कि लोग बिना कर कोड की जांच परख किए ही उससे पेमेंट करने लग जाते हैं।
इसी बात का फायदा उठाकर आज स्कैमर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर लोगों के फोन में कुछ ऐसे प्रोग्राम इंस्टॉल कर देते हैं जिसकी मदद से वह किसी भी व्यक्ति कंप्लीट डाटा प्राप्त कर लेते हैं यहां तक की बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई सभी डिटेल उनके पास पहुंच जाती है।
एक बार बैंक डिटेल मिलने के बाद हैकर आपका पूरा अकाउंट साफ कर सकता है। हमारे देश में ऐसी बहुत सारी घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसमें लोगों को फर्जी QR कोड स्कैन करने के बदले में बहुत बड़ा हरजाना भुगतना पड़ा है।
QR कोड के स्कैम से कैसे बचे?
अगर आप लोग QR कोड के स्कैन से बचना चाहते हैं तो आपको किसी भी QR कोड को स्कैन करने से पहले उसे वेरीफाई करना आवश्यक है जिसमें रिसीवर का नाम और अन्य जानकारी हो सकती है।
डिजिटल पेमेंट करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें और एक बात का ध्यान रखें किसी भी QR कोड को ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म जैसे कि गूगल पे और फोन पर जैसी एप्लीकेशन के माध्यम से हीं स्कैन करें जिससे काफी हद तक आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा टल जाता है।