Bharat Dal Rate : इस समय हमारे देश में महंगाई काफी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान है। वही आज महंगाई की वजह से आटा चावल और दाल खरीदने में भी लोगों को परेशानी होते हुए नजर आ रही है। ऐसे में सरकार अब आटा और चावल के बाद अब दाल भी सस्ती कीमत पर बेचते हुए नजर आने वाली है।
भारत मसूर दाल (Bharat Dal)
आपको बता दे की, इस समय सरकार भारत मसूर दाल को बाजार में उतरने की योजना बना रही है, जिसकी वजह से अब लोगों को मसूर दाल का फायदा भी कम कीमत में मिलने वाला है। इसके पहले भारत सरकार द्वारा भारत चना दाल, गेहूं, आटा और चावल बेचा जा रहा है। चुनावी साल में सरकार की तरफ से यह सौगात दिए जाने का मकसद आम आदमी को राहत प्रदान करना है, ताकि उन्हें महंगाई से कुछ राहत मिल सके।
मसूर की दाल की कीमत
इस समय मसूर की दाल की बाजार में कीमत 125 रुपए किलो तक है। वही दूसरी तरफ मसूर दाल की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 93.5 रुपए प्रति किलो है, लेकिन भारत सरकार द्वारा भारत मसूर दाल की बिक्री सिर्फ ₹90 रूपए प्रति किलो की दर से ही होने वाली है। यह दाल मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होने वाली है।
सस्ती दाल और चावल की भी सौगात-
सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के सस्ता आटा, चावल और चना दाल की भी सौगात दी है। वही केंद्र की मोदी सरकार ने 17 जुलाई 2023 से भारत ब्रांड नाम से चने की दाल की बिक्री शुरू की थी। वही ‘भारत आटा’ नाम से सस्ता आटा बाजार में लाया गया, जो की 10 किलो आटे का पैक 275 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चावल भी सरकार की तरफ से 29 रुपये किलो के अनुसार दिया जा रहा है।
इस थर होगी दाल की बिक्री
सरकार द्वारा बताय गया की, महंगाई दर के नीचे आने और सरकारी भंडार में भारी मात्रा में मसूर दाल होने के बावजूद इसकी कीमत में इजाफा हुआ है। ऐसे में सरकारी भंडार में इस समय करीब 7,20,000 टन मसूर दाल है, वही से सरकार दाल की बिक्री करने वाली है। दाल की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते से ही शुरू होने की उम्मीद है। जहा पर सरकार मसूल दाल की बिक्री केवल 89 रुपये किलो की दर से शुरुर करेगी।