Instagram Video Quality : इंस्टाग्राम के एक फैसले से करोड़ों कंटेंट क्रिएटर नाराज हो गए हैं। दरअसल इंस्टाग्राम की तरफ से समय-समय पर नए फैसले लिए जाते हैं। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से शेयर वीडियो की क्वालिटी कम की जा रही है। जिसके बाद यूजर्स परेशानी का सामना कर रहे है।
प्लेटफार्म पर बहुत सारी वीडियो में वीडियो शेयर की क्वालिटी काफी खराब आ रही थी। इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर के लिए यह काफी परेशानी भरा मामला हो सकता है। द वर्ज को दिए इंटरव्यू में एडम मासॉरी ने बताया कि जो क्रिएटर अपने वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाते हैं। उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।
हाई रेजोल्यूशन में बदलाव
शुरुआत में कंटेंट को हाई क्वालिटी ही मिलती है लेकिन अगर समय के साथ उस पर भी व्यूज कम ही रहते हैं तो उसके रेजोल्यूशन को गिरा दिया जाता है। हालांकि बाद में व्यूज बढ़ाने पर उसकी क्वालिटी को फिर से हाई रेजोल्यूशन में क्रिएट किया जाता है।
वीडियो को लेकर भी कई नवीन बदलाव
इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर भी कई नवीन बदलाव कर रहा है। जिसके माध्यम से यूजर एक्सपीरियंस की जांच की जा रही हो। स्टेटस को भी मैनेज किया जा रहा है। इंस्टाग्राम का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रही है ताकि इसके माध्यम से वह ज्यादा डिवाइस तक पहुंच सके।
View this post on Instagram
बफरिंग टाइम भी कम
बता दे कि इंटरनेट स्पीड पर भी इसके लिए नजर रखी जा रही है। ऐसे डिवाइस जहां इंटरनेट स्पीड अच्छी नहीं है, वहां भी वीडियो को देखना आसान हो जाएगा। साथ ही एडजस्टमेंट की मदद से बफरिंग टाइम भी कम हो सकता है।
हालांकि इंस्टाग्राम के इस फैसले से एक तरफ जहां कंटेंट क्रिएटर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं छोटे क्रिएटर को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। वीडियो पर यूजर इंगेजमेंट उसमें दिए गए कंटेंट से ज्यादा होता है ना की उसकी बिट्रेट क्वालिटी के आधार पर। ऐसे में छोटे क्रिएटर को कंप्लीट करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
ऐसे में अब इंस्टाग्राम पर जिस भी वीडियो में व्यूर्स की कमी रहने वाली है। वैसे वीडियो के हायर रेजोल्यूशन को कम किया जाएगा। साथ ही जो वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं। उनकी क्वालिटी को हाई क्वालिटी रखा गया है।