सहारा इंडिया (Sahara India Group) के दिवालिया होने की खबर से हम सब वाकिफ हैं। Sahara India ग्रुप के दिवालिया होते ही सभी निवेशकों का पैसा भी इसमें बुरी तरह से फंस गया था।
ऐसे में निवेशकों को पैसे वापस देने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड इंडिया (SEBI) ने उठाई और सहारा इंडिया के निवेशकों को रिफंड करने की शुरुआत की गई। इसके लिए उन्होंने Sahara India Refund Portal CRCS पोर्टल का गठन किया।
CRCS पोर्टल से आएंगे 50,000 रुपये Refund
सरकार द्वारा बनाए गये इस CRCS पोर्टल पर Sahara India के सभी निवेशकों को पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और पंजीकरण के पश्चात उनके दस्तावेज सत्यापन किया जा रहे हैं।
दस्तावेज सत्यापन होने के 45 दिनों के भीतर निवेशकों को उनकी रिफंड की रकम भी खाते में भेजी जा रही है। बता दें सारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर अब तक केवल ₹10000 तक का रिफंड दिया जा रहा था पर अब सरकार ने इस रिफंड की राशि को बढ़ाकर ₹50000 कर दिया है।
मतलब आने वाले समय में जिन भी निवेशकों ने पंजीकरण पूरा कर लिया है उन्हें उनके खाते में पहली किस्त के रूप में ₹50000 भेजे जाएंगे।
नए साल पर मिल जाएगा Refund?
Sahara India निवेशकों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी हाल ही में की है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी निवेशकों को नए साल के शुभ अवसर पर पहली किस्त का पैसा खाते में भेज दिया जाएगा।
वहीं वे सभी निवेशक जिन्होंने आवेदन तो कर लिया है परंतु जिनके दस्तावेजों के सत्यापन अभी तक लंबित है उनकी सत्यापन प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाएगा ताकि रिफंड प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सके।
केवल इन लोगों को ही मिलेगा Sahara India का पैसा
Sahara India रिफंड योजना में उन सभी निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा जिन्होंने सहारा इंडिया की इन चार सोसाइटी में निवेश किया था।
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, लखनऊ
- सहारा यूनिवर्सल मल्टीप्ल सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
- सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
- स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद
इन दस्तावेजों को करना होगा सबमिट
वे सभी निवेशक जिन्होंने Sahara India रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण पूरा कर लिया है उन सभी के लिए यह भी जरूरी है कि वह इन सभी दस्तावेजों की उपलब्धि भी सुनिश्चित करें।
- निवेशकों का आधार कार्ड
- निवेशकों का पैन कार्ड
- निवेशकों ने जिस कोऑपरेटिव सोसाइटी में पैसा लगाया था उसकी रसीद
- निवेशकों को निवेश के दौरान प्रदान की गई रसीद
- और निवेशकों द्वारा किए गए दावों का प्रमाण पत्र
ऐसे ट्रैक करें अपनी एप्लीकेशन स्थिति
- यदि आप Sahara India Refund पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं और अपनी एप्लीकेशन स्थिति ट्रैक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सहारा इंडिया के crcs पोर्टल पर जाना होगा ।
- इस पोर्टल के होम पेज पर आपको स्टेटस ट्रैकिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको आप उस समिति का चयन करना होगा जहां आपने पैसा निवेश किया था ।
- इसके बाद ट्रैकिंग डिटेल दर्ज करनी होगी जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर और पंजीकरण संख्या डाल सकते हैं।
- विवरण भरते ही आपके सामने आपका ट्रैकिंग स्टेटस आ जाता है ।
- ट्रैकिंग स्टेटस के माध्यम से आप अपनी एप्लीकेशन स्थिति और वही अपनी पेमेंट स्थिति भी देख सकते हैं।
Sahara India रिफंड पोर्टल पर आवेदन करते समय कौन सी सावधानी बरतें
सहारा इंडिया रिफ़ंड पोर्टल पर वे सभी निवेशक आवेद रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी निवेश का मेच्योरिटी पीरियड पूरा हो चुका है।
- इस आवेदन को करने के लिए निवेशक को किसी प्रकार की कोई भुगतान की आवश्यकता नहीं।
- निवेशक को रिफंड के लिए आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सावधानी पूर्वक अपलोड करने जरूरी है।
- निवेशक को यह भी ध्यान रखना होगा कि वह अपना एक्टिव मोबाइल नंबर ही सबमिट करें।