PM Kisan Yojana: इस समय देश के सभी किसानों को पीएम किसान की 16 वीं किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ है।
ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिससे कि किसान के चेहरे पर खुशी की झलक आपको देखने को मिल जायेगी। दरअसल, जल्द ही PM Kisan की अगली क़िस्त किसानों के खाते में आने वाली है।
PM Kisan Yojana से जुड़ी खबर
आपको बता दे कि पीएम किसान योजना के पात्र किसानों को दी जाने वाली यह राशि साल में 4 महीने के अंतराल पर दी जाती है, जिसे दो हजार की तीन किस्तों में दिया जाता है।
वही फसल मुआवजे का लाभ लेने के लिए किसानों को E-KYC करवाना भी आवश्यक हो गया है। कई किसान ऐसे भी है, जिन्होंने अपना E-KYC नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पीएम किसान की किस्त का उपयोग आज कई किसान खेती के लिए दवाई और बिज खरीदने के लिए कर रहे हैं इसके साथ ही वह अपनी आर्थिक समस्याओं के परेशानियों से भी छुटकारा पाते हुए देखे जा सकते हैं।
इन जिलो में हुई ईकेवाईसी
पीएम किसान स्कीम के तहत जिले नोड़ल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव द्वरा बताया गया की, जिले में 1,02,500 किसान इस स्कीम के लिए पात्र हैं। वहीं 93 हजार 791 किसानों की E-KYC हो चुकी है।
इसके साथ ही 8709 किसानों की E-KYC के प्रोसेस को पैंडिंग चल रहा है। वही यह भी बताया गया है, की E-KYC प्रोसेस को 20 फरवरी से पहले किसान गांव में मौजूदा सीएचसी सेंटर, मोबाइल से व पीएम किसान ऐप से भी पूरी करवा ले।
इस तरह करवाए E-KYC
इस साथ ही कोई भी किसान कृषि विभाग के गांव वाइज नोडल अधिकारी से कॉन्टैक्ट कर E-KYC को पूरा करा सकते हैं।
यदि ऐसा नही किया तो उनको इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएंगा। इसके साथ ही जिन्होंने अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है, वह किसान भी ऑफिस में आकर या फिर VNO से मिलकर अपनी जमीन का सत्यापन करा ले और आने वाली क़िस्त का लाभ लें।