INDvsAUS 3rd Test Match : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलो खेली जा रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैच के नतीजे आ चुके हैं। कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिनमें एक टेस्ट मैच भारत ने जबकि 1 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
दोनों टीम एक टेस्ट मैच जीत के बराबरी पर है। देखना दिलचस्प है तीसरी टेस्ट मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होती है। तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा।
ब्रिसबेन के गाबा में भारत में से पहले अपने झंडे बुलंद किए थे। तीसरे टेस्ट मैच का 14 दिसंबर से आगाज हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के पास गाबा में लगातार दूसरा टेस्ट में जीतने का मौका होगा।
Salary Hike : सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, मिलेगा 27 महीने का एरियर, बढ़ेगी सैलरी
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार
इस मैदान पर वैसे तो ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है लेकिन पिछले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने यहां जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की थी। हेड तू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिनमें पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज किया जबकि भारत को सिर्फ एक बार जीत मिली है।
2021 में पहली बार गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने का बड़ा कारनामा
टीम इंडिया ने साल 2021 में पहली बार गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने का बड़ा कारनामा कर जीत अपने नाम की थी। गाबा जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
कुल 7 टेस्ट मैच में सिर्फ एक मैच ड्रा
इससे पहले गाबा में खेले गए कुल 7 टेस्ट मैच में सिर्फ एक मैच ड्रा हुआ है।अब देखना दिलचस्प है कि गांव में तीसरे टेस्ट का नतीजा किस टीम के पक्ष में होता है।यदि भारतीय टीम यह टेस्ट जीतने में सफल रहती है तो उसे इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए केवल एक टेस्ट में जितनी होगी।भारत को फिलहाल इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए और दो टेस्ट में जितना आवश्यक है।