CBSE Exam 2025 : सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। 15 फरवरी से परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। एग्जाम ethics जारी किए जाने के साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। छात्रों से एग्जाम से पहले परीक्षा के नियम कायदे उन्हें बताएं।
इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य है। बोर्ड में नोटिस में कहा है कि शैक्षणिक हितों में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करवाना आवश्यक है। सीबीएसई की ओर से अनुचित साधन नियम तैयार किए गए। यह जरूरी है की परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों को परीक्षा के नियम और जारी निर्देशों के बारे में सूचना दी जानी चाहिए।
जारी निर्देशों के बारे में सूचना
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कृपया अनुचित साधनों को लेकर दिशा निर्देश और लगाए जाने वाले दंड को छात्रों को बताएं। छात्रों को परीक्षा के तौर तरीके और नियम कार्य के बारे मेंजानकारी दें और गलत पर सजा के बारे में भी उन्हें जरूर बताएं। इसके साथ ही उन्हें अफवाह से बचने के भी उपाय बताएं। स्टूडेंट के पेरेंट्स को भी परीक्षा नियम और सजा के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा हॉल सीसीटीवी से लैस
परीक्षा के दिन छात्रों को यह याद दिलाए जाने चाहिए कि परीक्षा केंद्र में कोई भी ऐसी चीज लेकर जाए जो की बैन है। परीक्षा ड्यूटी में अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। वहीं अधिकारियों से बहस करने वाले छात्रों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। जिसके तहत सभी परीक्षा हॉल सीसीटीवी से लैस होगी। इसकी निगरानी में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने पास रखना, उपयोग करना, उपयोग करने का प्रयास करना जैसे कम्युनिकेशन डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अनुचित और नियम के खिलाफ माना गया है। सीबीएसई द्वारा नोटिस में ड्रेस कोड के बारे में भी जानकारी दी गई है। रेगुलर स्टूडेंट के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य होंगे जबकि प्राइवेट छात्रों के लिए हल्के कपड़े में परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
इन चीजों को ले जाने की अनुमति
परीक्षा में जिन चीजों को ले जाने की अनुमति दी गई है। उनमें एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र के अलावा स्टेशनरी आइटम यानी ज्योमेट्री बॉक्स, नीला या रॉयल नीला स्याही बॉल पेन, जेल पेन, स्केल, राइटिंग पद , इरेज़र, एनालॉग घड़ी और पारदर्शी पानी की बोतल ली जा सकती है। इसके अलावा मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे अपने पास रखे जा सकते हैं।
परीक्षा में जिन चीजों को बैन किया गया है। उसमें प्रिंटेड या लिखी हुई कोई चीज, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉन्ग टेबल और इलेक्ट्रॉनिक पेन स्कैनर आदि को बैन किया गया है इसके साथ ही मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन पेजर, हैंड बैंड, स्मार्ट वॉच कैमरा आदि को बंद किया गया है। साथ ही गॉगल्स, हेड बैक, पाउच और वॉलेट जैसे अन्य आइटम को भी बन किया गया है।