CBSE Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।
जल्दी भर्ती डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। ऐसे में उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
31 जनवरी से पहले फॉर्म भरना अनिवार्य
वही आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की डेडलाइन 31 जनवरी रखी गई है। 31 जनवरी से पहले फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
कुल 212 पदों पर भर्ती
सीबीएसई द्वारा सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 212 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर भर्ती
सुपरिंटेंडेंट के 142 पद के अलावा जूनियर असिस्टेंट के 70 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दे कि चयनित उम्मीदवारों को सीबीएसई के विभिन्न कार्यालय में नियुक्त किया जाएगा। जिनमें उत्कृष्ट केंद्र के अलावा एसीसीडी और क्षेत्रीय कार्यालय को भी शामिल किया गया है।
इन शहरों में नियुक्ति
इसके अलावा उनकी नियुक्ति अजमेर इलाहाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, नोएडा, पटना, पंचकूला, पुणे, तिरुवंतपुरम, विजयवाड़ा और रायबरेली में की जा सकती है।
कहाँ करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीएसईकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। cbse.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।