Retirement Age Hike News: केंद्र सरकार आमतौर पर केंद्रीय कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात रिटायर करती है। वही यह आयु कुछ सेवाओं और विशिष्ट पदों में भिन्न हो सकती है।
हाल ही में 5 वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन आयोग की सिफारिश के पश्चात केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट की आयु को बढ़ाकर 58 से 60 वर्ष कर दिया था।
इसी क्रम में सरकारी महकमे में यह अचानक यह खबर फैल गई कि केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द रिटायर करने की योजना बना रही है और इस फैसले को आने वाले कुछ समय में लागू भी कर दिया जाएगा। आईए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है?
क्या कर्मचारियों की रिटायमेंट आयु में होगी वृद्धि?
जैसा कि हमने आपको बताया हाल ही में सरकारी महकमे में रिटायरमेंट एज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। कुछ केबिनेट मिनिस्टर्स का कहना था कि सरकार कर्मचारियों की (government employees) रिटायरमेंट एज को 60 से 62 वर्ष करने वाली है।
यह भी पढ़ें:
DA Hike: नए साल से पहले कर्मचारियों को तोहफा, इस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी!
तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि सरकार कर्मचारियों को जल्द रिटायर करने की योजना बना रही है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
आखिरकार कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु को लेकर चल रही वायरल खबरों पर सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है।
Retirement Age पर आया सरकार का बड़ा बयान
राज्यसभा में केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी रिटायर करने की योजना पर उठने वाले सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा और ना ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र को कम करने के बारे में सोच रही है और ना ही इस आयु को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
मतलब सरकार फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं करने वाली है।
कर्मचारी समय से पहले ले सकते हैं Early Retirement
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है के केंद्रीय कर्मचारियों को VRS का लाभ पहले ही दिया जा रहा है । अर्थात वे सभी कर्मचारी जो अपनी सुविधा अनुसार समय से पहले रिटायर होना चाहते हैं वह वॉलंटरी रिटायरमेंट लेकर अपना काम छोड़ सकते हैं।
वही वॉलंटरी रिटायरमेंट बाद भी उन्हें वेतन आयोग के अंतर्गत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । ऐसे में कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को कम करने के प्रस्ताव को लेकर सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट के नियमों में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार अपने स्वास्थ्य या निजी कारणों की वजह से जल्दी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
Early Retirement लेने के पश्चात कर्मचारी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या अपने परिवार के साथ में समय व्यतीत करते हुए जिंदगी बिता सकते हैं।
5वें वेतन आयोग के लिए बदले Retirement आयु नियम
केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को 60 से 62 भी नहीं करने वाली है। 2 वर्षों की अतिरिक्त बढ़ोतरी केवल 5 वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए की गई थी जहां वेतन आयोग की सिफारिश के अंतर्गत इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को 58 से 60 कर दिया गया है।
साथ ही उन कर्मचारियों को नौकरी पर वापस बुलाया जा रहा है जिन्हें नौकरी से जल्दी बेदखल कर दिया गया था। साथ ही ऐसा कोई नियम अन्य वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए फिलहाल लागू नहीं किया गया है।
कुल मिलाकर रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सरकार फिलहाल कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं करने वाली है और ना ही सरकार इस प्रकार की कोई योजना बना रही है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है के रिटायरमेंट की उम्र वेतन आयोग के नियमों के अनुसार ही रखी जाएगी जिसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।