Champions Trophy 2025 :चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मेजबान पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियन ट्रॉफी के लिए राजी नहीं हो रहा था लेकिन अब हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियन टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करवाना चाहता है।
हालांकि अभी तक किसी भी की ओर से इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इधर भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ी किसी भी सूरत में पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे। भारत ने यह फैसला पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।
FCI Recruitment 2024: खाद्य विभाग में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी, जानें कैसे!
पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियन ट्रॉफी करवाने को राजी नहीं
दरअसल इस समय सभी की नजरे आईसीसी पर टिकी हुई है। आईसीसी की बैठक में फैसला लिया जाएगा की चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा या नहीं। पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियन ट्रॉफी करवाने को राजी नहीं है। पाकिस्तान का कहना है कि यदि भारतीय खिलाड़ी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो पाकिस्तान भी किसी भी मैच के लिए भारत नहीं आएगा।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए स्टेडियम तैयार नहीं
मीडिया रिपोर्ट की माने तो चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करवाने के लिए पीसीबी आईसीसी से मांग कर सकता है। रिपोर्ट की माने तो PCB चाहता है की चैंपियन ट्रॉफी का यह पूरा टूर्नामेंट दुबई में खेला जाए और मेजबानी का 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर का चेक पाकिस्तान को सौंपा जाए। पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए स्टेडियम तैयार नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान में इसमें भी भ्रष्टाचार भी इसमें साफ नजर आ रहा है।
पीसीबी को एक अल्टीमेटम
आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड बैठक शुक्रवार को दुबई में आयोजित की गई थी। जिसमें पीसीबी को एक अल्टीमेटम दिया गया था। आईसीसी ने पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था लेकिन पीसीबी की ओर से इसे मंजूर नहीं किया गया है।
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक्वी ने आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल के लिए मना कर दिया है। इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि किसी और देश को चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी दी जा सकती हैं।