DA Hike 2025: केंद्र सरकार आने वाले नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल की शुरुआती हफ्ते में ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय पारित कर देगी, जिसके अंतर्गत आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 56% पर पहुंच जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि यह फैसला सरकार द्वारा जनवरी 2025 के माह में लिया जाएगा। इस आदेश के पारित होते ही DA और DR दोनों में ही वृद्धि देखी जाएगी जिससे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को ही सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
DA और DR में होगी वृद्धि
बता दें हमारे देश में करीबन 80 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 50 लाख से अधिक पेंशनर्स काम कर रहे हैं। इन सभी को केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाता है।
केंद्रीय कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस दिया जाता है वही पेंशनर्स को डियरनेस रिलीफ अर्थात महंगाई राहत दी जाती है। ऐसे में साल में दो बार केंद्र सरकार द्वारा DA और DRको बढ़ाया जाता है।
हर साल ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों को देखते हुए सरकार इस दर में इजाफा करती है।
यह भी पढ़ें:
DA में हुआ था 3% तक का इजाफा
हाल ही में नवंबर 2024 को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2024 की दूसरी छमाही का इजाफा किया गया । यह इजाफा 3% तक का था जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से 53% पर पहुंच गया।
जानकारी के लिए बता दें तब ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स का आंकड़ा 144.5 था जिसको देखते हुए तीन प्रतिशत तक का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया।
अब आने वाले समय में भी उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में करीबन 1 से 2 पॉइंट की ही वृद्धि होगी जिससे जनवरी में भी महंगाई भत्ता 3% तक की बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
क्या कहते हैं AICPI के आंकड़े
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के अब तक के आंकड़ों की वृद्धि को देखें तो जनवरी में यह इंडेक्स 138.9 अंक पर था ,फरवरी में 139.9 अंक ,मार्च में 138.9 अंक ,अप्रैल में 139.4, मई में में 139.9 अंक पर पहुंचा। इसके पश्चात जून में इसमें इजाफा देखा गया और यह 141.4 अंक ऊपर पहुंच गया।
जुलाई में यह 142.7 अंक पर पहुँचा ,वही अगस्त में 142.6 अंक और सितंबर में 193.3 अंक पर रहा। अक्टूबर में यह आंकड़ा 144.5 पर पहुंच गया।
आने वाले समय में भी जनवरी के अंत तक इस आंकड़े में एक या दो अंक की वृद्धि संभावित हो सकती है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में निश्चित रूप से 3% की वृद्धि कर देगी।
जनवरी 2025 में बढ़ेगा 3% तक DA
आमतौर पर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मार्च 2025 के आसपास वृद्धि का प्रस्ताव पारित करेगी जिसको देखते हुए कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी और मार्च इन तीन महीनों का एरियर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
हालांकि इस बारे में केंद्र सरकार क्या निर्णय लेगी और किस प्रकार उसे पारित करेगी यह तो समय ही बताऐगा। परंतु उम्मीद यही की जा रही है कि नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को निश्चित रूप से महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा मिल सकती है।
वहीं आने वाले समय में यह भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर में भी वृद्धि करने वाली है इसके साथ ही 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर भी सरकार जल्द ही कोई पुख्ता निर्णय ले लेगी।
यदि आने वाले समय में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई के इस दौर में काफी राहत देखने को मिलेगी जिससे 80 लाख सरकारी कर्मचारी समेत 50 लाख से ज्यादा प्रदेश कर्मचारी और पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा।
यह खबरें अभी Trending पर है…
Holiday Cancelled: कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द! अब छुट्टी के दिन भी जाना होगा ऑफिस? जानिए नया आदेश
Holiday News: अवकाश की घोषणा, स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की हुई मौज, छुट्टियों का कैलेंडर जारी