DA Hike, Dearness Allowances, 7th Pay Commission : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। उनके महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते की एक किस्त का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
इसे जारी करने के घोषणा की गई है। ऐसे में राज्य सरकार के इस ऐलान के साथ ही खजाने पर हर साल 600 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार देखा जाएगा।
DA Hike : साढ़े तीन लाख कर्मियों को लाभ
वहीं इसका लाभ 180000 कर्मचारियों सहित एक लाख 70 हजार पेंशनर्स को मिलने वाला है। प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राह देख रहे थे।
ऐसे में कर्मचारियों को दिवाली से पहले उन्हें बड़ी राहत दी गई है। 28 अक्टूबर को एडवांस में उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा।
DA Hike : 28 अक्टूबर को उन्हें वेतन का भुगतान
दिवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा एक घोषणा की गई है। जिससे राज्य के कर्मचारी पेंशनर्स को उनके वेतन और पेंशन 1 और 9 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को ही दिए जाएंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों से सभी भत्ते बिलों को मंजूरी करने की भी घोषणा की है।
ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए 10 करोड रुपए का प्रावधान समय से पहले ही किया जा चुका है।
DA Hike : पेंशनर्स को लंबित एरियर की पूरी राशि का भुगतान
इतना ही नहींमुख्यमंत्री ने 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनर्स को लंबित एरियर की पूरी राशि का भुगतान करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में वेतन और पैंशन बकाया पर कुल 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
बकाया राशि की किस्त जारी करने की घोषणा
सीएम ने वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारियों के लिए बकाया राशि की ₹20000 की अतिरिक्त किस्त जारी करने की भी घोषणा की है।जिसके साथ इन कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली से पहले खजाना खोलकर धनराशि देने की घोषणा की गई है। जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। वहीं उनके खाते में 40000 से 42000 तक की राशि भेजी जाएगी।