7th Pay Commission: दोस्तों, अगर आप लोग भी केंद्रीय कर्मचारी (Central Employee) हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की तरफ से आपको बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है।
दरअसल, यह सौगात केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि करके देने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चल रहा है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी कर रही है।
कब होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
दिवाली पर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार परसेंट की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42 परसेंट से बढ़कर 46 परसेंट मिलने लग गया है।
लेकिन अब बताया जा रहा है कि मार्च महीने में फिर एक बार केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को चार परसेंट बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।
अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलने वाला है।
किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
अगर केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो इसका लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारियों को भी मिलने वाला है। वह सभी कर्मचारी इस महंगाई भत्ते का लाभ उठा पाएंगे जिनको सेवंथ पे कमीशन के तहत वेतन दिया जा रहा है।
अनुमानित तौर पर देश के कुल 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) और 69.76 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को इसका फायदा होने वाला है।
कितनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार परसेंट की बढ़ोतरी की जाएगी तो इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी मैं कितना बदलाव देखने को मिलेगा तो आपको बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी लगभग ₹7 हजार से लेकर ₹25 हजार तक बढ़ सकती है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बात तो तय है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश बहुत जल्द जारी किया जाएगा।