DA Hike News: महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। जनवरी 2025 में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के इजाफे पर मुहर लगने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि होगी वहीं उन्हें अन्य भत्तों में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
DA Hike News: महँगाई भत्ते में 3% तक का इजाफा तय
जैसा कि हमने आपको बताया आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि होने वाली है। 3% की वृद्धि होते ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से 56% पर पहुंच जाएगा।
यह भत्ता बढ़ते ही जहां केंद्र कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा वहीं पेंशनर्स को भी पेंशन राशि में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसी के साथ ही केंद्र सरकार अन्य विभागों में संबंधित भत्तों को बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव पारित कर चुकी है जो जनवरी 2025 से लागू कर दिए जाएंगे।
केंद्रीय कर्मचारियों के इन भत्तों में भी होगा इज़ाफ़ा
जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2024 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% पर पहुंच चुका था तब केंद्र सरकार ने यह घोषणा की थी कि महंगाई भत्ते के 50% पर पहुंचने की वजह से अन्य भत्तों में भी वेतन आयोग की नियमानुसार बढ़ोतरी कर दी जाएगी और इस फैसले पर आदेश भी पारित कर दिया गया था।
जहां हाउस रेंट अलाउंस ,ट्रैवलिंग एलाउंस, चाइल्ड केयर अलाउंस ,यूनिफॉर्म भत्ता नर्सिंग अलाउंस, ग्रेच्युटी अलाउंस जैसे विभिन्न भत्तों में 25% तक की वृद्धि की गई थी।
अन्य भत्तों में 25% तक कि होगी वृद्धि
हालांकि तब केंद्र सरकार ने अन्य भत्तों के बढ़ोतरी पर निर्णय पारित कर दिया था परंतु संबंधित विभागों द्वारा इन भत्तों की बढ़ोतरी को लागू करने में विलंब किया जा रहा था।
परंतु केंद्र सरकार ने अब निर्णय कर लिया है कि जनवरी 2025 से सभी कर्मचारियों को उनके विभाग के आधार पर अन्य भत्तों में वृद्धि दी जाएगी।
मतलब आने वाली जनवरी 2025 से सभी कर्मचारियों को ट्रैवलिंग एलाउंस, ग्रेच्युटी अलाउंस, HRA अलाउंस वहीं स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को नर्सिंग अलाउंस यूनिफॉर्म एलाउंस जैसे भत्तों में वृद्धि देखने को मिलेगी।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जहां 3% की वृद्धि होते ही उनका महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा। वहीं हाउस एंड अलाउंस में भी 3% की वृद्धि कर दी जाएगी। साथ ही ग्रेच्युटी अलाउंस ,ट्रैवलिंग एलाउंस और चाइल्ड केयर अलाउंस में भी 25% की वृद्धि कर दी जाएगी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों के नर्सिंग अलाउंस और यूनिफॉर्म एलाउंस में भी 25% की बढ़ोतरी की जाएगी।
केंद्र सरकार करेगी एरियर का भुगतान
जैसा कि हमने आपको बताया महंगाई भत्ता 50% होते ही अन्य भत्तों में वृद्धि के प्रस्ताव को प्पारित कर दिया गया था परंतु अब तक यह प्रस्ताव अमल में नहीं लाया गया था। परंतु 1 जनवरी 2025 से संबंधित विभागों में अन्य भत्तों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी लागू कर दिया जाएगा।
यह प्रस्ताव लागू होते ही 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक के एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों को चार किस्तों में किया जाएगा। यह चार किस्तें इस प्रकार रिलीज की जाएगी।
पहली किस्त दिसंबर 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में भेजी जाएगी। बल्कि अन्य तीन किस्ते जनवरी-फरवरी और मार्च 2025 में प्रदान की जाएगी।