Emami Viral News : मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट है, जो कई तरह के दावे करते हैं। हालांकि कई बार इन दावों की वजह से यह मुसीबत में पड़ जाते हैं लेकिन इन की बिक्री में गजब का उछाल भी देखने को मिलता है। इसी बीच दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
जहां पर्सनल केयर कंपनी इमामी लिमिटेड को भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए₹15 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली निवासी की 2013 की शिकायत पर दंडात्मक कार्रवाई के रूप में अब इमामी कंपनी को 15 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।
कंपनी को करना होगा 15 लाख का भुगतान
कंपनी को राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि दिल्ली बैंक खाते में 14.5 लाख रुपए की दंड रकम जमा करने और उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी निवासी निखिल जैन को ₹50000 का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं।
मामला तब शुरू होता है जब अक्टूबर 2012 में निखिल जैन ने क्रीम खरीदी थी और कोलकाता मुख्यालय वाली सौंदर्य और कल्याण कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
यह है मामला
इस दौरान फर्म को ₹10000 की लागत का भुगतान करने के लिए भी कहा गया था। बता दे कि निखिल जैन ने जिला उपभोक्ता फॉर्म में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने कंपनी की फेयर एंड हैंडसम क्रीम का इस्तेमाल किया था।
जिसके विज्ञापन 3 सप्ताह में उपयोगकर्ताओं को गोरी त्वचा प्रधान करने का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्पाद दोषपूर्ण था क्योंकि पैकेज पर Emami कंपनी के निर्देश के अनुसार इसका उपयोग करने के बावजूद उनकी त्वचा गोरी नहीं हुई।
कंपनी की दलील
सुनवाई के दौरान कंपनी ने अपने उत्पाद का बचाव करते हुए कहा था कि वैज्ञानिक रूप से परखा गया और 16 से 35 वर्ष की आयु के पुरुष को यूवी किरणों के कारण होने वाली त्वचा के कालेपन से बचने के लिए से डिजाइन किया गया है।
इतना ही नहीं कंपनी ने तर्क दिया था कि व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद से लाभ, उत्पादन के उचित उपयोग और उचित पौष्टिक आहार, व्यायाम, स्वस्थ आदत, स्वस्थ रहने की स्थिति जैसे कई कारणों को निर्भर करती है।
अब 2013 में हुई इस मामले पर दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने सोमवार को पर्सनल केयर कंपनी इमामी लिमिटेड को भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं का दोषी माना है और इसके साथ ही 15 लाख रुपए का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि दिल्ली बैंक खाते में 14.5 लाख रुपए की दंडात्मक हर्जाना भरा जाएगा जबकि 50000 उपभोगकर्ता निखिल जैन को दिए जाएंगे।