Govt Employees Retirement News: सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) के लिए गृह मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। 30 मई 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असम राइफल्स में कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) रैंक तक के कर्मियों को रिटायरमेंट के दिन एक मानद प्रमोशन (Honorary Promotion) दिया जाएगा।
इस फैसले का उद्देश्य उन कर्मियों के आत्म-सम्मान (Self Respect), गौरव (Pride) और मनोबल (Morale) को बढ़ाना है, जो दशकों तक राष्ट्र सेवा में समर्पित रहे हैं।
केंद्रीय सुरक्षाबलों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अब रिटायरमेंट के दिन उन कर्मियों को एक मानद पदोन्नति (Honorary Promotion) मिलेगी।
यानी, जो कर्मचारी कांस्टेबल या सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हो रहे हैं, उन्हें सम्मान के तौर पर एक रैंक ऊंचा दर्जा दिया जाएगा। आइए जानते हैं कौन होंगे इसके पात्र और क्या होगा इसका फायदा।
सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने 30 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और असम राइफल्स के कर्मियों के गौरव और आत्म-सम्मान को बढ़ाने के लिए लिया गया है। यह कदम सेवानिवृत्त होने वाले सुरक्षाबलों के जज्बे को सलाम करने जैसा है।
रिटायरमेंट के दिन मिलेगा प्रमोशन
नए नियमों के अनुसार, अब कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर तक के कर्मचारी, जो रिटायर हो रहे हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के दिन एक मानद रैंक (Honorary Rank) दी जाएगी। यह रैंक उनके मूल पद से एक स्तर ऊपर होगी। यह सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं बल्कि उनके जीवनभर के योगदान को पहचान देने वाला कदम है।
किन कर्मचारियों को मिलेगा यह मानद प्रमोशन?
यह मानद प्रमोशन उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो कुछ प्रमुख मानकों को पूरा करते हैं। पात्रता की शर्तें इस प्रकार हैं:
- सेवा रिकॉर्ड (Service Record) साफ-सुथरा हो।
- APAR (Annual Performance Appraisal Report) पिछले 5 वर्षों की कम से कम ‘Good’ हो।
- कोई बड़ी सजा (Major Penalty) पिछले 5 वर्षों में न मिली हो।
- ईमानदारी (Integrity) पर कोई संदेह न हो।
- विभागीय जांच और सतर्कता विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो।
इन सभी मापदंडों को पूरा करने पर रिटायरमेंट के दिन कर्मचारी को एक रैंक ऊपर का मानद पद (Honorary Rank at Retirement) दिया जाएगा।