EPFO 3.0 : मोदी सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों सहित ईपीएफओ द्वारा प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। साल 2025 के मध्य तक ईपीएफओ सब्सक्राइबर को कई सुविधाएं उपलब्ध होगी।
जिनमें डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल सकने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि इस निकासी पर लिमिट लगाई गई है।
जिसमें इमरजेंसी में पैसा निकालने के साथ ही रिटायरमेंट के लिए भी अच्छी खासी सेविंग की जा सके। बता दे की सरकार के महत्वाकांक्षी ईपीएफओ 3.0 प्लेन का हिस्सा तैयार किया जा रहा है।
कर्मचारियों को उनकी बचत पर अधिक कंट्रोल
सरकार कर्मचारियों को उनकी बचत पर अधिक कंट्रोल देना चाहती है। ऐसे में कर्मचारियों को कई सारी सुविधा देने की तैयारी की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार पीएफ से कर्मचारियों के योगदान पर 12% की लिमिट को हटा सकती है। कर्मचारियों को अपनी बचत के अनुसार योगदान करने का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब ATM कार्ड के जरिए निकालें PF का पैसा, जानें कैसे!
बेसिक पे का 12% पीएफ में जमा
इसके अलावा कर्मचारी अधिक राशि पीएफ में जमा कर इसका एक पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। नियोक्ता का योगदान सैलरी के हिसाब से किया जाएगा।
ऐसे में कर्मचारियों को उनके बेसिक पे का 12% पीएफ में जमा करना होगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी कर्मचारियों के पास फिलहाल यह सेवा उपलब्ध नहीं है। जीएफ से पैसा निकालने के लिए कर्मचारियों को आवेदन करना पड़ता है।
कुछ विशेष परिस्थिति में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में एटीएम के जरिए यदि उन्हें निकासी की सुविधा दी जाती है तो उन्हें बेहद राहत मिलेगी।
यह खबरें अभी Trending पर है…
Local Holiday: 10 दिसंबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर का आदेश जारी, जानें क्यों रहेगी छुट्टी!