EPFO News: 1 अगस्त के बाद पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सरकार की तरफ से सामने आ रही है। इन सभी कर्मचारियों के EPF खाते में सरकार द्वारा ₹15000 तक की राशि ट्रांसफर की जाने वाली है।
आंकड़ों की माने तो 1 अगस्त के बाद पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों की संख्या 47000 के आप-पास बताई जा रही है और अब सरकार इन सभी कर्मचारियों के EPF खाते में ₹15000 की राशि कुल 3 किस्तों में ट्रांसफर करने वाली है।
पहली बार नौकरी जॉइन करने वालो को मिल रहे 15000 रुपये
बता दें यह योजना ₹100000 से कम मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत वे सभी कर्मचारी जो 1 अगस्त के बाद पहली बार नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन देने हेतु EPFO खाते में ₹15000 दिए जा रहे हैं।
यह राशि कुल तीन किस्तों में सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी हालांकि इस राशि का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों के पास में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN होना जरूरी है।
47000 कर्मचारियों को मिलेगा यह फायदा
अकेले नोएडा जिले की बात करें तो यहां से करीबन 47000 ऐसे कर्मचारी सामने आए हैं जिन्होंने हाल ही में नौकरी ज्वाइन की है। इन सभी के EPFO खाते में सरकार द्वारा ₹15000 की रकम ट्रांसफर की जाने वाली है जिसके लिए जिले में शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
ईपीएफओ अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा करीबन 200 शिविर अब तक आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें हाल ही में ज्वाइन किए गए कर्मचारियों के UAN एक्टिव किये जा रहे हैं। UAN अर्थात यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होने के पश्चात ही इन कर्मचारियों के खाते में ₹15000 डाले जाएंगे।
क्या है यह EPFO के ₹15000 की सहायता राशि का उद्देश्य ?
नोएडा जिले के वे सभी कर्मचारी जो अब तक बेरोजगार थे परंतु 1 अगस्त 2024 के बाद पहली बार नौकरी जॉइन कर चुके हैं उन्हें रोजगार विनिर्माण क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए तथा कर्मचारी और कंपनियों को लंबे समय तक एक साथ काम करने हेतु प्रेरित करने के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस सरकारी योजना में कर्मचारियों को उनके EPF खाते में ₹15000 की राशि भेजी जा रही है। हालांकि यह राशि कुल 3 किस्तों में भेजी जाएगी। वहीं वे सभी कर्मचारी जो ज्वाइनिंग के बाद इस नौकरी को 12 महीने के भीतर छोड़ते हैं तो उन्हें इस ₹15000 की राशि को वापस भी करना होगा।
क्या होता है EPF खाता
EPFO अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए बनाया जाता है जिसमें कर्मचारी और कंपनियों द्वारा हर वर्ष एक निश्चित राशि का योगदान किया जाता है ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को इस खाते से पेंशन दी जा सके।
इस खाते में कर्मचारी और कंपनी द्वारा 12% तक का योगदान किया जाता है। इसी क्रम में सरकार द्वारा नए ज्वाइन किए हुए कर्मचारियों के खाते में भी अपनी तरफ से 15,000 का योगदान किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों और कंपनी दोनों को ही रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहन मिल सके।
EPFO में 15000 प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को क्या करना होगा
नए कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली इस EPFO सहायता राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को सबसे पहले EPFO पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा और अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN एक्टिवेट करना होगा।
कर्मचारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनका यह खाता उनके मोबाइल नंबर से लिंक हो वही उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपस में लिंक हो।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN एक्टिव करने के लिए क्या करना होगा?
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करने के लिए कर्मचारियों को EPFO पोर्टल पर जाना होगा।
- ईपीएफओ पोर्टल पर सबसे पहले कर्मचारियों को अपना सारा विवरण दर्ज करना होगा और सदस्य आईडी भरनी होगी ।
- इसके बाद कर्मचारियों को अपना आधार सत्यापन पूरा करना होगा ।
- आधार सत्यापन पूरा होते ही कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है इस ओटीपी को कर्मचारियों को सत्यापित करना होगा।
- ओटीपी सत्यापित होते ही कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव हो जाता है।