CIBIL Score: अचानक से बच्चों की फीस का खर्चा आ गया या एकदम से कोई बीमार पड़ गया लेकिन आपके पास इन सभी खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं है और आपको लोन की सख्त जरूरत है।
ऐसी परिस्थिति में भी कोई Bank और NBFC आपके खराब CIBIL Score की वजह से आपको लोन देने से मना कर रही है। सोचिए ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
जी हां ऐसी स्थिति का सबसे बड़ा निवारण होता है अपने CIBIL SCORE को ठीक करना और आज हम आपको इसी का आसान तरीका बताने वाले हैं।
Cibil Score for Loan : जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी फाइनेंशियल क्षेत्र में सिबिल सबसे महत्वपूर्ण होता है। चाहे वह बैंक हो या कोई अन्य नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसी, आपको लोन देते समय हर कोई सबसे पहले आपका सिविल स्कोर चेक करता है।
यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन देने से मना कर दिया जाता है। आमतौर पर सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 तक के आंकड़े के बीच का कोई भी नंबर हो सकता है।
यदि आपका सिबिल स्कोर 500 से नीचे है तो इसका मतलब आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी खतरे में है। मतलब आपको बैंक एक विश्वसनीय व्यक्ति के रूप में नहीं देख रही।
Cibil Score की गणना
सिबिल स्कोर का मूल्यांकन आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को देखकर किया जाता है । यह मूल्यांकन क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड( CIBIL)द्वारा किया जाता है।
जहां आपके द्वारा की गई लेनदेन, EMI पर लिए गए सामान, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल और अब तक के लिए गए लोन के डेटा को सहेजा जाता है समीक्षा की जाती है और उसके आधार पर आपके Cibil Score की गणना की जाती है।
यदि यह सिबिल स्कोर 500 से कम आता है तो इसका मतलब क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड की नजर में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री साफ नहीं है और आपको लोन देना बैंक और NBFC के लिए नुकसान कारक हो सकता है।
सिबिल स्कोर कैसे सुधारें (How to improve Cibil Score)
यदि आपके सिबिल स्कोर का भी ऐसा ही कुछ हाल है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब है तो हम आज आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आपकी आर्थिक छवि सुधर सकती है और आपकी खराब क्रेडिट हिस्ट्री में भी उछाल आ सकता है
कैसे सुधारें अपना Cibil Score
- सिबिल स्कोर सुधारने का सबसे आसान तरीका है अपनी बची हुई पेमेंट को जल्द से जल्द कर देना मतलब यदि आपने इसके पहले कहीं से कोई लोन लिया है अथवा कोई वस्तु emi पर खरीदी है तो उसका समय से भुगतान कर दें यह भुगतान करते ही 15 दिनों के भीतर आपका सिबिल स्कोर बेहतर हो जाता है
- यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कोई वस्तु खरीदी है और अब तक उसकी EMI नहीं भरी है तो अपना सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आपको जल्द से जल्द एक निश्चित तिथि से पहले इसका भुगतान करना आवश्यक है ऐसे में आपका सिबिल स्कोर अपने आप बेहतर हो जाता है।
- अपने सिबिल स्कोर को हमेशा मेंटेन रखने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट CREDIT CARD LIMIT को भी बढ़ा सकते हैं । ऐसे में क्रेडिट कार्ड का ratio मेंटेन रहता है और सिबिल स्कोर पर इसका प्रभाव भी नहीं पड़ता।
- वहीं यदि आप अपने सिविल स्कोर को हमेशा बेहतर रखना चाहते हैं तो तो आपको यह भी कोशिश करनी चाहिए कि आप किसी भी व्यक्ति के लोन गारंटर ना बने, क्योंकि ऐसा करने पर यदि लोन लेने वाला व्यक्ति डिफाल्टर घोषित होता है तो आपके सिविल स्कोर पर भी इसका असर पड़ता है।
- साथ ही हमेशा कोशिश करें कि बैंक से बार-बार लोन ना लें, एक लोन का भुगतान होने के पश्चात थी दूसरे लोन के लिए आवेदन करें अन्यथा आपका सिबिल स्कोर काम हो सकता है।
- सिबिल स्कोर को बेहतर बनाए रखने का एक और आसान तरीका है कि आप बार-बार सिबिल स्कोर की गणना ना करें। बार-बार सिबिल स्कोर कैलकुलेट करने की वजह से भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।