Farmers Benefit : सरकारी कर्मचारियों के बाद आप किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ दिया गया है। इसके बाद अब किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। मोदी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है।
इस बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसले में जूट की MSP को 6% तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब रॉ जूट की MSP की लागत मूल्य से 67% अधिक रहेगी।
फैसले में जूट की MSP को 6% तक बढ़ाने का फैसला
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि साल 2025 26 के लिए रॉ जूट की MSP 6 फीचर बढ़ाई गई है। यह लागत मूल्य से 67% अधिक रहने वाली है। पिछले साल की तुलना में 315 रुपए अधिक होगी।
रॉ जूट की कीमत 5500 प्रति क्विंटल से बढ़कर 5650 रुपए प्रति क्विंटल
2025 – 26 सत्र के लिए रॉ जूट की कीमत 5500 प्रति क्विंटल से बढ़कर 5650 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि जूट की खपत के लिए मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है। जिससे किसानों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
इससे पहले मोदी सरकार द्वारा देश के एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए नए वेतन आयोग के गठन के ऐलान को मंजूरी दी गई थी। इसका ऐलान करते हुए मोदी सरकार ने कहा था कि जल्दी इसके लिए सदस्य की कमेटी का गठन किया जाएगा।
कमिटी नए वेतन आयोग पर अपनी रिपोर्ट 20260 तक पेश करेगी। इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आठवीं वेतन आयोग के गठन के साथ ही उनके वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।