Gold Investment : धनतेरस पर जियो फाइनेंस सर्विस लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत मात्र 10 रूपए में भी सोना खरीदा जा सकता है। दरअसल जियो फाइनेंस सर्विस लिमिटेड ने स्मार्ट गोल्ड योजना लॉन्च की है।
स्मार्ट गोल्ड योजना में डिजिटल सोने की खरीदने के साथ सोने में किए गए निवेश को भी लाभ में बदला जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्ट गोल्ड यूनिट किसी भी वक्त रुपए आभूषण सहित सोने के सिक्के में बदली जा सकती है।
Honorarium Hike : मानदेय हुआ दोगुना, छठ से पहले होगा भुगतान, खाते में आएंगे इतने रुपए
केवल 10 रूपए से सोने की खरीदी
दिलचस्प है कि स्मार्ट गोल्ड डिजिटल में हजारों या लाखों की निवेश की आवश्यकता भी नहीं है। केवल 10 रूपए से इसमें सोने की खरीदी की जा सकती है। जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्ट गोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प विभाग के पास उपलब्ध है।
सोने की लाइव मार्केट कीमत
पहले वह निवेश की कुल राशि तय करता है या फिर दूसरा, वह सोने के भाव यानी ग्राम में निवेश कर सकते हैं। भौतिक सोने की रिजर्वेशन होल्डिंग पर होगी।
यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्य वर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलीवरी की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।
सोने की ज्वेलरी से भी बदल सकेंगे
इस स्कीम से सोने को संभालने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही चोरी का डर भी नहीं रहेगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहे तब सोने की लाइव मार्केट कीमत देखी जा सकती है।
ऐसे में स्मार्ट गोल्ड डिजिटल सोना खरीदने का एक सुरक्षित और सहज तरीका माना जा रहा है। इसमें केवल 10 रूपए की इन्वेस्टमेंट के साथ ही आप सोना खरीद सकेंगे।
इसके अलावा सोने को रखने के लिए लाकर के झमेले से भी आपको राहत मिलेगी। यहां आप जब चाहे तब अपने निवेश को भुनाकर इसका कैश कर सकते हैं। यदि निवेश की रकम के बराबर सोना चाहिए तो वह भी मिलेगा। आप सोने की ज्वेलरी से भी इसे बदल सकेंगे।