इस समय सड़कों पर दौड़ रहे 15 साल से पुराने वाहनों के लिए सरकार द्वारा नहीं गाइडलाइन जारी की गई है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दिशा निर्देश दिए हैं।
अब बताया जा रहा है कि इन वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा। आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी खबर विस्तार से
15 साल पुराने वाहनों के लिए दिशा निर्देश
सरकार द्वारा इसके पहले भी बताया जा चूका है कि, 15 साल से पुराने वाहनों को सरकार रोड पर चलने की परमिशन नहीं दे सकती है।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari शुक्रवार को भी बताया है कि, 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को अब कबाड़ में बदल दिया जाएगा।
वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari द्वारा वार्षिक कृषि प्रदर्शनी एग्रो विजन के उद्घाटन के मौके पर कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किए गए है।
जिसके तहत अब 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा। इस संबंध में सभी राज्यों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
बता दे की सरकार अपने मोटर व्हीकल स्क्रिप्ट पॉलिसी के तहत 15 साल से पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने की तैयारी कर रही है। इस नीति पर परिवहन मंत्रालय काफी लंबे समय से काम करते हुए देखा जा सकता है।
इस संबंध में पहले भी बताया गया है कि, सरकार हर जिले में रजिस्टर्ड वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत 206 प्रस्ताव भी मिले हैं, जिसमें रोप वे, केबल कार के लिए प्रस्ताव आए है।
हर जिले में खुलेगे कबाड़ सुविधा केंद्र
इस तरह से सरकार हर जिले में तीन पंजीकृत कबाड़ सुविधाये या कबाड़ केंद्र खोल सकती है. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी शुरू की थी और इसमे बतया था कि, यह पुराने हो चुके और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को को चरणबद्ध तरीके से उन्हें खत्म करने वाला है, ताकि किसी तरह का प्रदुषण ना फेले।
एथनॉल के लिए लगाया गया संयंत्र
इस समय शुक्रवार को गडकरी ने बताया की पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं। जहा पर एथनॉल अक उत्पादन किया जाएगा।
यहा एक दिन में एक लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा, जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायो-बिटुमेन का निर्माण करेगा।
इसके साथ ही यह बताया की इन संयंत्रों से पराली जलाने की समस्या में भी कमी आएगी और प्रदुषण को भी कम किया जाएगा।