Bharat Atta: इस समय देश में बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए भारत सरकार लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अपना सस्ता अनाज बाजार में उतार रही है, जिसके द्वारा आम लोग भी अब कम कीमत के साथ चावल, चने और आटे की खरीदी कर सकते हैं।
भारत आटा (Bharat Atta)
इस समय भारत आटा (Bharat Atta) बाजार में उतारा गया है, जिसका खुदरा दाम अधिकतम 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है। इसके साथ ही भारत चावल को भी बाजार में कम कीमत के साथ उतारा गया है।
Read More:
भारत चावल की कीमत मात्र ₹29 रूपए प्रति किलो तय की गई है। यह चावल 6 फरवरी से बिकना शुरू हो गया है, वही आटा पिछले साल नवंबर से ही बिकते हुए नजर आ रहा है।
यहा से खरीदें ऑनलाइन आटा (Bharat Atta Online)
यदि आप भी भारत सरकार द्वारा बाजार में बेचे जा रहे आटा, चावल को खरीदना चाहते हैं तो, आप केंद्रीय भंडार NCCF और NAFED के स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 100 मोबाइल बैंक को हरी झंडी दिखाई गई थी और इसे पिछले साल दिवाली के समय में लोगों के लिए प्रदान किया गया था।
अब यदि आप भारत डाटा ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो, वह भी संभव हो गया है। यदि आप इस आटे को खरीदना चाहते हैं तो, इस समय आटा स्मार्ट बाजार के माध्यम से आपके घर तक पहुंचेगा।
दिल्ली के अधिकतम पिन कोड पर इस आटे को 2 दिन के भीतर डिलीवर किया जा रहा है।
बाजार से सस्ता आटा
बाजार में इस समय आशीर्वाद नाम के ब्रांड पर उपलब्धि आटा 10 किलोग्राम 408 रुपए में मिल रहा है, मतलब यह 40 रूपए किलो से भी महंगा है।
ऐसे में भारत आटा जो कि, लोगों को सिर्फ 27.50 रूपए में मिल रहा है। इसके साथ ही आपको बेहतर क्वालिटी की भी गारंटी प्रदान की जा रही है।
इस तरह बेचा जा रहा सस्ता आटा
सरकार द्वारा इसे आटे को उपलब्ध करवाने के लिए, पहले फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने नैफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार को 2.5 लाख टन गेहूं केवल 21.50 रुपये प्रति किलो के अनुसार मुहैया कराया था।
उसके बाद सरकार द्वारा लोगों को सस्ती दर पर आटा देने की स्कीम के तहत तीनों एजेंसियों ने गेहूं से आटा बनाकर 27.50 रुपये प्रति किलो बेचना शुरू किया, इसलिए यह आटा काफी सस्ता मिल रहा है।