Health Tips : सेहत के लिए हल्दी वाला दूध काफी लाभदायक होता है। सर्दी में अक्सर लोग हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं। नेचुरल ड्रिंक को पीकर इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है।
कुछ लोगों के लिए हल्दी वाला दूध पीना हानिकारक साबित हो सकता है। आईए जानते हैं किन लोगों को दिल्ली वाले दूध पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने आवश्यक है।
इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध
यदि आप लीवर से जुड़ी किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो आपके लिए हल्दी वाला दूध हानिकारक हो सकता है। आपको हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना चाहिए। इधर लीवर से जुड़ी किसी भी समस्या में हल्दी वाला दूध आपको नुकसान पहुंचा सकता है। किसी भी चीज की अति सेहत पर भारी पड़ जाती है।
ऐसे में औषधीय गुना से भरपूर हल्दी भी लिवर से जुड़ी बीमारी के लिए हानिकारक है। जरूरी से ज्यादा दूध पीने की वजह से शरीर में आयरन और पोषण तत्व की कमी पैदा हो सकती है। जिससे आपकी शारीरिक नुकसान बढ़ सकती है।
वही हल्दी वाले दूध की तासीर गर्म होती है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए। डॉक्टर भी उन्हें हल्दी वाले दूध ना पीने की सलाह देते हैं। वरना उन्हें पेट दर्द और जी मचलने ने जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग जरूरत से ज्यादा हल्दी वाला दूध पीते हैं। उन्हें स्क्रीन पर जलन की समस्या भी देखने को मिलती है।
ज्यादा हल्दी और दूध पीने से गुड हेल्थ पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलता है। पेट से जुड़ी समस्या की चपेट में आने से खुद को बचाना चाहते हैं तो लिमिट में रहकर ही हल्दी वाले दूध पीना चाहिए। सप्ताह में दो या तीन दिन हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा हल्दी का सेवन उल्टी या दस्त जैसी समस्या को बढ़ा सकता है। इसलिए हल्दी वाले दूध का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
Disclaimer : यह आलेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसे प्रक्रिया में लाने से पहले संबंधित चिकित्सकों और डॉक्टरों की सलाह अवश्य लें। HindiTimes24 इसे लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं।