Heavy Rain Alert: मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। एक ओर जहां उत्तर भारत झुलसती गर्मी से बेहाल है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बादल जमकर बरस रहे हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 से 14 जून के बीच भारी बारिश (Heavy Rain), तेज हवाएं (Storm Winds) और आंधी-तूफान (Dust Storm) की चेतावनी जारी की है। कई राज्यों में हालात बिगड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
इन राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 14 जून तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
ओडिशा, अंडमान-निकोबार में भी 9 से 12 जून के बीच बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज गरज-चमक और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं (Thunderstorm with gusty wind) चलने की संभावना जताई गई है।
आंधी-तूफान से अलर्ट पर उत्तर भारत
बिहार और विदर्भ क्षेत्र में 11 और 12 जून को तेज आंधी (storm) चल सकती है, जिसकी गति 50 से 70 किमी/घंटा तक हो सकती है। उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 से 14 जून, और दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब में 13 से 14 जून के दौरान तेज हवाओं और बारिश की संभावना है।
राजस्थान में 9 से 11 जून तक धूल भरी हवाएं (dust storm) चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र और गोवा में भी heavy to very heavy rainfall की आशंका जताई गई है।
उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव का प्रकोप
पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में आने वाले तीन दिनों तक हीटवेव (heatwave) की स्थिति बनी रहेगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है।
राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 44 से 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
विशेष रूप से राजस्थान का श्रीगंगानगर 47.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि बीकानेर, बाड़मेर और चूरू में भी तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली-NCR में अभी और झुलसाएगी गर्मी
दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। अगले तीन दिनों तक यहां भीषण गर्मी (extreme heat) का असर बना रहेगा और तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं (hot winds) चलने की संभावना है। हालांकि, 13 जून के बाद बादल छा सकते हैं और कुछ इलाकों में बारिश (Rain in Delhi NCR) से राहत मिलने की उम्मीद है।