जापान की वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा ने पिछले महीने अपनी मल्टी-सिलिंडर बाइक Honda NX500 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।
इसकी बुकिंग आप हौंडा की वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से कर सकते हैं। आइये जानते है इसकी कीमत और विषेशताओं के बारे में।
Honda NX500 एक प्रीमियम ADV लाइन-अप बाइक है जिसे EICMA 2023 में पेश किया गया था। ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइटसेगमेंट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस मोटरसाइकिल को बनाने में कुछ स्ट्रॉन्ग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें आराम के लिए सिर्फ सिंगल सीटिंग दी गई है।
Honda NX500 Engine
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 471 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 6,500 RPM पर 43 NM पीक टॉर्क और 8,600 RPM पर 47 BHP की अधिकतम शक्ति देता है। इस मोटरसाइकिल को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें एक स्लिपर क्लच भी शामिल है।
Also Read: 2024 Renault Duster के नए अवतार से उठा पर्दा, मिलेंगे धाँसू फीचर्स, देखें लॉन्च डेट और कीमत
Honda NX500 Features
हौंडा NX500 में 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल के अलावा नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इसमें फ्रंट व्हील्स के लिए डुअल डिस्क ब्रेक सेट और फ्रंट में 41 mm शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क दिया गया है जबकि पीछे मोनो-शॉक मिलता है।
Also Read: बाप रे! Mahindra XUV300 को मात्र 6 लाख में अपना बनाएं, जल्दी करें
Honda NX500 Price In India
ऑफरोडिंग वाली इस दमदार बाइक की कीमत देखें तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.90 लाख रूपये (एक्स-शोरुम दिल्ली) रखी गयी है।
Honda NX500 Rivals
भारत में Kawasaki Ninja 400, Yamaha R3, Kawasaki Z650 और Benelli TRK 502 जैसी बाइक्स NX500 को टक्कर देंगी।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family