Honorarium Payment : 8000 से अधिक शिक्षा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें अब तक की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी नहीं किए गए हैं। इसके लिए प्रक्रिया अभी भी जारी है। नवंबर महीने के मानदेय के भुगतान अभी तक नहीं किए गए हैं।
नवंबर महीने के मानदेय का भुगतान शिक्षकों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी होने से पहले नहीं किया जा सकेगा। वहीं जिन 45000 पारा शिक्षकों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किए जा चुके हैं उन्हें उनका मानदेय मिल चुका है।
EPF की कटौती
45000 शिक्षकों के EPF की कटौती भी की जाएगी। स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। निर्देश के तहत स्पष्ट किया गया कि सभी शिक्षकों को उनके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जल्दी जनरेट किया जाए।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जल्द होंगे जनरेट
यदि किसी शिक्षक का यूएएन नंबर नहीं बना है तो उन्हें इस सप्ताह बिना EPF कटौती के ही उनके मानदेय का लाभ दिया जाएगा। झारखंड के पारा शिक्षक को दिसंबर महीने में उन्हें नवंबर महीने के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
वेतन का भुगतान
अभी भी कई शिक्षक कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी नहीं किए गए हैं। जारी किए जाने के साथ ही उनके मानदेय का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उनके ऐप की कटौती भी की जाएगी।