Bank Account : वर्तमान समय में लोगों के पास कई बैंक में अलग-अलग खाते होते हैं, जिनमें से कुछ ही खातों का इस्तेमाल करते हैं और कुछ खाते बिना किसी लेनदेन के ही चलते रहते हैं।
लेकिन अब RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार ऐसे अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा, जहां पर काफी समय से इसमें लेनदेन नहीं हुआ है।
Bank Account कब होगा बंद
अब सवाल यह आ रहा है कि, अगर कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करता है तो, कितने दिनों में उसका खाता बंद हो सकता है?
यदि आपके पास भी किसी बैंक में खाता है और अपने लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो, क्या आपका भी खाता बंद होने वाला है?
इसके लिए आपको बता दे कि, किसी भी बैंक में खाता होने पर यदि आप 2 वर्ष से अधिक समय तक उसमें लेनदेन नहीं कर रहे हैं तो बैंक की ओर से आपके खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है।
खाते के निष्क्रिय होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही निष्क्रिय खाते में कोई रकम जमा है तो वह उसी तरह से बनी रहेगी और समय के साथ साथ बैंक की ओर से उस पर नियमित ब्याज भी दिया जाता रहेगा।
निष्क्रिय खाते को कैसे शुरु करें ?
यदि आप कभी इसी तरह का कोई खता है और वह बंद कर दिया गया है तो, आप उसे फिर से शुरू कर सकते हैं। किसी भी निष्क्रिय खाते को आसानी से रेगुलर अकाउंट में बदला जा सकता है, इसके लिए आपको एक बार फिर से बैंक में जाकर अपनी केवाईसी पूरी करवाना होती है।
जहां पर आप अपने आवश्यक दस्तावेज को लगाकर एक बार फिर से उस खाते को खोल सकते हैं। अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो, दोनों अकाउंट होल्डर की Ekyc होना जरूरी होती है।
कितना लगेगा चार्ज?
यदि आपका खाता बंद हो चुका है और आप इसे फिर से शुरू करवाना चाहते हैं तो, आपको बता दे कि, आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार इसके लिए आपको कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर आप निष्क्रिय खाते में न्यूनतम बैलेंस भी नहीं रखते हैं तो भी बैंक द्वारा कोई पेनल्टी आप पर नहीं लगाई जा सकती है।