Indian Railway Special Trains : रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। नवंबर महीने में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा संचालित इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कई राज्यों में यात्रियों को बड़ी लाभ मिलने की संभावना है।
दरअसल मध्य प्रदेश बिहार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर यह ट्रेन अपनी यात्रा करने वाली है।ऐसे में दर्जनों स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसले के साथ ही इन 5 से 7 राज्यों के यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है।
कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया
कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के संचालन को परिवर्तित किया गया है। दरअसल ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण जयपुर से फुलेरा और जोधपुर के बीच चलने वाले ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है।
7 राज्यों से होकर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन
नवंबर में 7 राज्यों से होकर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन होना है।
- दरअसल पूरी जयनगर पूजा एक्सप्रेस 08419 8 नवंबर को 1:30 दोपहर पर खुलकर झाझा किऊल बरौनी के रास्ते अगले दिन एक बजे जयनगर पहुंचेगी।
- जयनगर पुरी पूजा स्पेशल 08420 9 नवंबर को 3:00 बजे दोपहर को खुलकर क्यूल झाझा के रास्ते अगले दिन 1:00 दोपहर में पूरी पहुंचेगी।
- इसके अलावा पटना नई दिल्ली पूजा एक्सप्रेस 03329 9 नवंबर और 11 नवंबर को पटना से दोपहर 2:05 पर चलकर दानापुर आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 8:00 बजे नई दिल्ली पहुंचने वाली है।
- नई दिल्ली पटना पूजा स्पेशल 03330 10 नवंबर और 12 नवंबर को नई दिल्ली से 9:30 से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आराधानापुर के रास्ते अगले दिन ढाई बजे पटना पहुंचने वाली है।
- दानापुर एसएमबीटी बेंगलुरु पूजा एक्सप्रेस 062601 दानापुर से 8 नवंबर को 8:50 रात्रि पर खुलकर आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 6:15 पर एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचने वाली है।
- वही छपरा उधना फेस्टिवल स्पेशल 05115 ट्रेन आज 8 नवंबर और 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:50 पर कटनी, मुड़वारा 2:30 बजे, दमोह 3:40 , सागर 5:00 बजे और बीना के रास्ते होते हुए सुबह 8:00 बजे उठना स्टेशन पहुंचने वाली है।
- इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का संचालन किया जाना है। आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 01146 ट्रेन भी 18 से 25 नवंबर के बीच चलाई जाने वाली है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यात्रियों केलिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की जानकारी रेलवे स्टेशन और रेल मदद नंबर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा और इंडियन रेलवे की इंक्वारी पर मेल कर कर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।