Indian Railways: अगर आप ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने की सोच रहे हैं तो अब राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत ट्रेन के चलने से 24 घंटे पहले ही यह पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।
इससे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधन चुनने और बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह बदलाव बीकानेर से शुरू हुआ है और जल्द ही पूरे देश में लागू हो सकता है।
भारतीय रेलवे की यह नई पहल यात्रियों के लिए किसी राहत से कम नहीं है। अब तक यात्रियों को वेटिंग टिकट के कन्फर्मेशन का इंतजार आखिरी समय तक करना पड़ता था, जिससे उनकी यात्रा योजना पर असर पड़ता था। लेकिन अब यह समस्या खत्म होने जा रही है। रेलवे ने चार्ट तैयार करने के समय को 4 घंटे से बढ़ाकर 24 घंटे कर दिया है।
अब पहले मिलेगा टिकट कन्फर्मेशन का पता
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेटिंग टिकट का चार्ट (Train Chart Preparation) अब ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले तैयार करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव पहले बीकानेर डिवीजन की एक ट्रेन में ट्रायल के रूप में लागू किया गया है।
यात्रियों की प्लानिंग अब होगी आसान
अब तक ट्रेन का अंतिम चार्ट यात्रा से सिर्फ 2.5 से 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यह निर्णय लेने में दिक्कत होती थी कि यात्रा करें या नहीं। लेकिन (Ticket Confirmation) की जानकारी एक दिन पहले मिल जाने से वे वैकल्पिक विकल्प जैसे फ्लाइट, बस या दूसरी ट्रेन का चुनाव कर सकेंगे।
रेलवे को भी मिलेगी बेहतर प्लानिंग की सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब एक दिन पहले चार्ट तैयार हो जाएगा, तो इससे यात्रा की प्लानिंग में मदद मिलेगी। रेलवे को यह पहले से पता चल जाएगा कि कितने यात्री यात्रा करेंगे, जिससे कोच की संख्या बढ़ाने, क्लोन ट्रेन चलाने और वैकल्पिक प्रबंध करने में आसानी होगी।
बिना नियम बदले लागू होगी नई व्यवस्था
रेलवे ने साफ किया है कि इस बदलाव से रिजर्वेशन या तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) के नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। नई व्यवस्था सिर्फ यात्रियों को पहले से जानकारी देने की सुविधा सुनिश्चित करती है।
बीकानेर में मिला था सुझाव, रेल मंत्री ने दी मंजूरी
21 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर दौरे पर थे, जहां स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने उन्हें चार्टिंग समय बढ़ाने का सुझाव दिया। मंत्री ने इस सुझाव को तुरंत स्वीकार कर ट्रायल की अनुमति दी। शुरुआती नतीजे सकारात्मक रहे हैं।
जल्द ही पूरे देश में हो सकता है लागू
बीकानेर डिवीजन में सफल प्रयोग के बाद रेलवे अब इसे अन्य जोन में भी लागू करने की योजना बना रहा है। खासकर उन स्थानों पर जहां यात्रियों की भीड़ अधिक होती है और वेटिंग लिस्ट लंबी रहती है।
यह प्रणाली अगर देशभर में लागू होती है, तो यात्रियों को टिकट की स्थिति जानने के लिए आखिरी वक्त तक परेशान नहीं होना पड़ेगा।