IPL 2025 Auction : आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। 31 तारीख को सभी टीमों द्वारा अपनी प्लेयर की रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसके बाद से लोग फेवरेट खिलाड़ी के ऑक्शन का इंतजार करें। मेगा ऑक्शन में पंत, सिराज, राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं।
ऐसे में एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की गई है। जिसमें केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल द्वारा खरीदे जाने की बात कही जा रही है। केएल राहुल पर सबकी नजर टिकी हुई है। लखनऊ सुपरजॉइंट को छोड़कर आखिर राहुल किस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं? सब इसकी राह देख रहे हैं।
वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है कि राहुल को दिल्ली कैपिटल द्वारा 18 करोड रुपए में खरीदा गया है। यह वीडियो रविचंद्रन अश्विन द्वारा आयोजित एक मॉक ऑप्शन का है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन द्वारा मॉक ऑप्शन में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है।
मॉक ऑक्शन आयोजित
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के रोमांच को देखते हुए एक मॉक ऑक्शन आयोजित किया गया था मॉक ऑक्शन के नियम और आयोजन वैसे ही थे, जैसे सच में होते हैं। ऐसे में केएल राहुल के लिए दिल्ली कैपिटल की टीम ने 18 करोड रुपए में उन्हें अपने नाम किया है।
जानकारी के अनुसार आरसीबी द्वारा KL Rahul के लिए 10 करोड़ तक की बोली लगाई है। जिसमें DC ने उन्हें अपने नाम किया है। रविचंद्रन अश्विन के मॉक ऑक्शन से बेंगलुरु और दिल्ली के अलावा गुजरात टाइटंस और कोलकाता ने भी केएल राहुल के लिए बोली लगाई गई है। हालांकि कोलकाता और गुजरात सहित आरसीबी ने बहुत जल्दी ही अपने नाम को पीछे ले लिया।
मेगा ऑक्शन में केएल राहुल किस टीम का हिस्सा बनेंगे?
बता दे कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल के लिए कई बड़ी टीम बड़ी रकम देकर उन्हें अपने टीम में शामिल कर सकती है। फिलहाल इस मॉक ऑक्शन के बाद तो केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल ने अपने नाम किया है लेकिन मेगा ऑक्शन में केएल राहुल किस टीम का हिस्सा बनते हैं, यह तो समय ही बताएगा।