IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी द्वारा एक बार फिर से शानदार टूर पैकेज को लांच किया गया है। आईआरसीटीसी घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए टूर पैकेज का ऑफर लेकर आता है। इस बार का टूर पैकेज माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए तैयार किया गया है।
लंबे समय से यदि आप वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस साल के अंत में आईआरसीटीसी टूर पैकेज के जरिए आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
RBI 5000 Rupees Note : क्या 2025 में जारी होंगे 5000 रुपए के नोट? आरबीआई ने दी जानकारी
टूर पैकेज की कीमत आम आदमी की जेब को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। ऐसे में पैकेज में प्रति यात्री का प्रतिदिन का खर्च मात्र 1700 रुपए आएगा। एसी कोच फाइव स्टार होटल के साथ ही खाने पीने की सुविधा भी इसमें उपलब्ध कराई जाएगी।
टूर पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी द्वारा लांच किए गए इस टूर पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी रखा गया है। देश भर के कई लोग इस टूर पैकेज के जरिए टिकट बुक कर रहे हैं। 24 दिसंबर से ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी। यात्री 3AC में सफर करेंगे। टूर पैकेज बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैकेज का चुनाव कर सकेंगे।
7 दिन और 3 दिन रात का टूर
आईआरसीटीसी का माता वैष्णो देवी टूर पर के 7 दिन और 3 दिन रात का होगा। ट्रेन की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। 24 दिसंबर को 8:40 पर दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस रवाना होगी और 25 दिसंबर को जम्मू पहुंचेगी। जम्मू स्टेशन से कटरा तक के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी आपको उपलब्ध कराई जाएगी। टूर पैकेज में आपको जम्मू की यात्रा का भी लाभ मिलेगा। जम्मू में आप रघुराज जी मंदिर सहित कांड कंडोली जैसे दर्शनीय स्थल पर भी जा सकेंगे।
इतना लगेगा भाड़ा
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी टूर पैकेज के लिए 6755 देकर एक कमरे में तीन लोग रह सकते हैं। यह सबसे कम रेट है और इसके लिए हर दिन आपको ₹1700 का भुगतान करना होगा। अगर कमरे में दो लोग चढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7855 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आप किसी और के साथ कमर्शियल नहीं करना चाहते हैं तो आपके प्रति व्यक्ति 10395 का भुगतान करना होगा। आप अपना कमरा ले सकते हैं। यदि आपके साथ 5 से 11 वर्ष की आयु का बच्चा है तो आप उसके लिए बेड के साथ 6160 रुपए की टिकट लेंगे।