Jamin Jamabandi: इस समय जमीन से जुड़ी हुई एक खास खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यदि आपने अभी तक अपनी जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो, ऐसे में आपकी संपत्ति को कार्यालय द्वारा लॉक कर दिया जाएगा।
जमीन की जमाबंदी को कराएं आधार से लिंक
आपको बता दे की जमाबंदी का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है और मोबाइल नंबर से भी लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही यह करवा लें।
ऐसा नहीं करने की स्थिति में अंचल कार्यालय द्वारा आपकी जमीन लॉक कर दी जा सकती है। इस बारे में अधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि किसानों को लगातार इस बारे में सूचित किया जा रहा है और इस बारे में गांव में कैंप लगाकर भी सूचना दी जा रही है।
यह अभियान करीब 1 महीने से गांव-गांव में चलाया जा रहा है, लेकिन अभी कई जमीन धारक ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक जमाबंदी से आधार कार्ड को लॉक नहीं करवाया है।
जमीन खरीदने और बेचने में होगी परेशानी
इस प्रक्रिया को यदि समय पर पूरा नही किए तो, ऐसे में कुछ समय बाद सभा पर ताला लग जाएगा, ऐसे में तालाबंदी की स्थिति में किराएदार केवल जमीन की रसीद जारी करवा सकता है।
और जमाबंदी लॉक होने पर किसानों को भविष्य में जमीन खरीदने और बेचने में भी कई तरह की परेशानियां हो सकती है।
वही इसमें आधार मोबाइल लिंक होने पर जमीन से जुड़ी सभी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी, इसके साथ ही जमीन संबंधी मामलों में धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है।
धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है
आधार कार्ड लिंक करवाने के बाद आपको जमीन से जुड़े किसी भी तरह के बदलाव में आपको SMS के द्वारा जानकारी दी जाती है। इससे धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है।
इसके लिए जमीन मालिक को राजस्व कर्मचारी से मिलना होगा और उन्हें संबंधित भूमि की लगान रसीद, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होता है।
इसके बाद राजस्व कर्मचारी जमाबंदी को लिंक कर सारी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर डाल देते हैं, इसके साथ लिंकिंग की सूचना भी 10 दिनों के अंदर मोबाइल फोन पर भेज दी जाती है।