JEE Main 2025 : NTA द्वारा एक बार फिर से परीक्षा की तैयारी का ऐलान कर दिया गया है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मैंस सेशन 1 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 अक्टूबर सोमवार को नोटिफिकेशन के तहत इसके आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।आवेदन के अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है। वही फीस का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा।
JEE Main 2025 : जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट साल में दो बार आयोजित
जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट साल में दो बार आयोजित किया जाता है। पहले टेस्ट जनवरी और दूसरा अप्रैल में होता है। इसमें दो पेपर को शामिल किया जाता है।
पेपर 1 के तहत देश भर के विभिन्न NIT , आईआईटी और इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होती है। जबकि पेपर 2 के तहत B Arch के पाठ्यक्रम में दाखिला लेना होता है।
JEE Main 2025 सेशन 1 परीक्षा की तारीख की घोषणा
परीक्षा की तारीख की बात करें तो NTA JEE मैंस सेशन 1 परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। 13 भाषाओं में 22 जनवरी से 31 जनवरी तक देश भर के विभिन्न शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
JEE Main 2025 : परीक्षा सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी
वहीं परीक्षा सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावना है। JEE मेंस परीक्षा से संबंधित के लिए रिजल्ट की घोषणा 12 फरवरी 2025 को की जाएगी।
NTA द्वारा आयोजित JEE मैंस सेशन 1 में शामिल होने के लिए गणित फिजिक्स और केमिस्ट्री बायोलॉजी बायोटेक्निक और टेक्निकल वोकेशनल कोर्स के साथ 12वीं और 12वीं पास आउट होना अनिवार्य है।
ऐसे छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं में 75% और एससी एसटी का 65% होना अनिवार्य है।