Jio New Plan: जिओ युजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबर हैं। जिओ ने अपने युजर्स के लिए नया प्लान लांच किया है। इस प्लान में ग्राहक को बहुत ही अच्छी सुविधा मिलने वाली है।
यह प्लान सिर्फ 172 रुपए का है। इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड काॅलिंग, 25 जीबी डाटा और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान 35 दिन का है।
युजर अपने जरुरत के हिसाब से इस डाटा का इस्तेमाल कर सकता है। यह प्लॅन बहुत ही सस्ता और अच्छा है। इस पोस्ट में हम आपको इस प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है।
अगर आप यह प्लॅन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
जिओ के नए प्लान के फायदे –
जिओ के नए प्लान की वेलिडैटी 35 दिन की है। प्लान खरीदने के बाद युजर 35 दिन तक अनलिमिटेड काॅल और हररोज 100 एसएमएस कर सकता है। इसके सिवाय ग्राहक को 25 जीबी डाटा फ्री मिलता है।
इसका इस्तेमाल ग्राहक अपने जरुरत के अनुसार कर सकते हैं। अगर आप ऐसे जगह पर रहते हैं जिधर 5G डाटा उपलब्ध है तो आप 5G डाटा का लाभ ले सकते हैं।
जिओ का नया प्लान करें चेक –
जिओ ने अपना नया प्लान लांच किया है। यह प्लान बहुत ही अच्छा है। यह प्लॅन बहुत ही सस्ता है और इसकी सुविधाएं भी अच्छी है। अगर आप इस प्लॅन के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आप इस रिचार्ज प्लॅन को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अन्य सुविधाएं –
अनलिमिटेड काॅलिंग, 25 जीबी डाटा, हररोज 100 एसएमएस इसके अलावा युजर्स को इस प्लॅन में अन्य सुविधाएं भी मिलती है। इस प्लान में आप Jio Apps जैसे की Jio Tv, Jio Cinema, Jio Saavn इन एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें रिचार्ज-
अगर आप जिओ का यह प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप जिओ के आधिकारिक वेबसाइट से या My Jio App से खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आसपास के रिचार्ज स्टोर पर जाकर भी रिचार्ज खरीद सकते हैं।
किंमतों में हुई थी बढ़ोतरी –
जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान में जुलाई महिने में 25% बढ़ोतरी की थी। इसके बाद जिओ के ग्राहकों में गिरावट आई थी। बीएसएनएल कंपनी के पास अभी 8 लाख से भी ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। ग्राहकों ने सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट किया है।
इस पोस्ट में हमने आपको जिओ के नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगती हैं तो शेयर जरुर कीजिए। धन्यवाद !