Mahindra Scorpio N : इस समय महिंद्रा कंपनी द्वारा अपने पॉपुलर SUV का सबसे ज्यादा बिकने वाला Mahindra Scorpio N का नया वेरिएंट बाजार में उतारा है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Mahindra Scorpio N z8
आपको बता दे की कंपनी ने Mahindra Scorpio n की लाइनअप में z8 वेरिएंट को शामिल किया है। कंपनी इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लाने वाली है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसकी 1 मार्च से डीलरशिप के पास गाड़ी भी उपलब्ध हो जाएगी।
Mahindra Scorpio n z8 Specifications
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1997 cc |
No। of Cylinders | 4 |
Max Power | 200bhp@5000rpm |
Seating Capacity | 7 |
Fuel Tank Capacity | 57 Litres |
Mahindra Scorpio n फीचर्स
mahindra scorpio n Z8 के फीचर्स को देखे तो इसमे कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गये है। इसमें आपको बिल्ट-इन एलेक्सा, डुअल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉगलैंप और एलईडी डीआरएल, आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील, सेलेक्ट वेरिएंट एड्रेनॉक्स कनेक्ट, कॉफी-ब्लैक लेदरेट इंटीरियर और बहुत सारे अन्य फीचर्स के साथ आता है।
Mahindra Scorpio N डिजाईन
Z8 सिलेक्ट में एक नया मिडनाइट ब्लैक कलर भी जोड़ा गया है, जो लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है। साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम पर एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, के साथ-साथ 8 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 17.78 सेमी कलर टीएफटी क्लस्टर, बिल्ट-इन एलेक्सा, सनरूफ, और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसी कई सुविधाएं इसके डिजाईन को और भी बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
Mahindra Scorpio N z8 इंजन
mahindra scorpio n z8 में आपको थार और XUV700 का इंजन देखने को मिल सकता है, जो की 2.0-लीटर 4 -सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन के साथ आता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही स्कॉर्पियो N के टॉप-एंडएं वैरिएंटएं को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
Mahindra Scorpio N z8 कीमत
इस समय कम्पनी ने mahindra scorpio n की कीमत का खुलासा किया है। इसके साथ ही scorpio n z8 वेरिएंट के पेट्रोल मैनुअल की कीमत 16.9 लाख रुपये तक हो सकती है, जबकि ऑटोमेटिक की कीमत 18.4 लाख रुपये है। वहीं, डीजल Z8 सिलेक्ट रेंज के डीजल मैनुअल की कीमत 17.9 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 18.9 लाख रुपये तक जा सकती है। वेसे कम्पनी ने इस लाइनअप में Z8 और Z8L के नीचे रखा है, जिससे लोगो को कम कीमत में ज्यादा फीचर्स की पेशकश की जा सके।