इस समय फरवरी 2024 जल्दी खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में मार्च की शुरुआत होने वाली है, लेकिन आपको बता दे कि, इस बार मार्च में बैंक के कई छुट्टियां रहने वाली है। ऐसे में अगर आपको बैंक से रिलेटेड कुछ जरूरी काम है तो, आप उन्हें जल्द ही समाप्त कर ले।
14 दिन बैंक बंद रहने वाली है
आपको बता दे कि, इस समय रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार अगले महीने अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाली है, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल किए गए हैं। आप इस लिस्ट को देख कर बैंक का काम इसके पहले ही पूर्ण कर ले।
मार्च में इस दिन रहेगी बैंक बन्द
मार्च महीने में में 1 मार्च से लेकर 27 मार्च तक कई छुट्टिया आने वाली है, जो इस प्रकार होगी –
- 1 मार्च – चपाचर कुट – मिजोरम
- 8 मार्च – महाशिवरात्रि – लेकिन वेस्ट बंगाल, न्यूदिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्कि म, असम, मनिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, में इस दिन बैंक खुले रहेंगे।)
- 25 मार्च – होली – लेकिन कर्नाटक, उड़ासी, तमिलनाडु, मनिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर में बैंक खुले रहेंगे। बाकी जगह बंद रहने वाले है।
- 20 मार्च 2024 – गुडगु फ्राइडे – लेकिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मूएंडएं कश्मीर, हिमाचल मेंबैंक खुले रहेंगे।
यहा रहेगे स्टेट हॉलीडेज़
स्टेट हॉलीडेज़ को देखे तो कई राज्यों में इस दिन बेंक की छुट्टिय रहेगी, जिसमे =
- 22 मार्च – बिहार दिवस – बिहार
- 26 मार्च – होली (उड़ासी, मनिपुर, बिहार मेंबैंक बंद रहेंगे।
- 27 मार्च – होली (बिहार मेंबैंक बंद रहेंगे)
इसके अलावा महीने का दूसरा शनिवार (9 मार्च) और महीने का चौथा शनिवार (23 मार्च) को भी बेंक में छुट्टिया रहने वाली है।
ऑनलाइन काम शुरू रहेगा
इन सभी छुट्टियों के दिन लोग ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ ले सकते है और अपने जरुरी काम ऑनलाइन तरीके से पुरे कर सकते है।