इस साल आम चुनाव होने वाले हैं, इसके पहले सरकार द्वारा करोड़ों महिलाओं को बड़ा तोहफा प्रदान किया गया है। मोदी सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना के तहत प्रति LPG सिलेंडर सब्सिडी राहत 1 साल के लिए बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
LPG सिलेंडर पर सब्सिडी में राहत
सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी ₹200 बढाकर ₹300 कर दी थी जो कि, वित्त वर्ष के लिए मान्य थी। लेकिन अब इसे 1 साल की अवधि के लिए और बड़ा दिया गया है। इस बार यह अवधि 31 मार्च को खत्म होने वाली थी, ऐसे में नए फैसले के तहत इस सब्सिडी को मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की घोषणा
इस पूरे मामले में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बताया गया है कि, आर्थिक मामलों की समिति ने अब इस सब्सिडी को 2024 और 2025 सत्र के लिए बढ़ा दिया है। इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पूरी योजना पर 12000 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च सरकार पर आने वाला है।
पिछले वर्ष थी, ₹200 की सब्सिडी
पिछले वर्ष की बात की जाए तो, उस समय लाभार्थियों को सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी मिलती थी, हालांकि अक्टूबर 2023 में सब्सिडी के रकम ₹100 बढ़कर ₹300 कर दी गई है। इसमें भारत सरकार अब 1 वर्ष के लिए और ₹300 की सब्सिडी प्रदान करने वाली है। लाभार्थी 1 वर्ष में 12 रिफिल पर यह सब्सिडी लाभ प्राप्त कर सकता है
9.69 करोड़ देश की महिलाएं ले रही लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 को शुरू की गई थी, इसके अंतर्गत निर्धन परिवारों की वरिष्ठ महिलाओं को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी के आधार पर दिए जाते हैं। इस समय इस योजना का लाभ लगभग 9.69 करोड़ देश की महिलाएं लेते हुए नजर आ रही है। इस सब्सिडी की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में उज्जवला लाभार्थियों के लिए LPG सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गयी है। इसके साथ ही सामान्य ग्राहकों के लिए सिलेंडर की कीमत इस समय 903 रुपय है।