हीरो मोटरकॉर्प ने भारत में अपनी धाँसू बाइक Hero Mavrick 440 लॉन्च कर दी है। इसे Harley Davidson X440 के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। कंपनी इसे हीरो के Premia शोरुम के जरिये सेल करेगी।
Hero Mavrick 440: हीरो मेवरिक 440 को हीरो और हार्ले डैविडसन दोनों की साझेदारी से बनाया गया है। कंपनी इसे हीरो के राजस्थान के नीमराना प्लांट से उत्पादित करेगी। इस मिडिलवेट बाइक की बुकिंग फरवरी से शुरू की जाएगी।
Hero Mavrick 440 Engine
मेवरिक 440 में X440 वाला 440cc सिंगल-सिलेंडर, BS-6 एयर एंड आयल-कूल्ड इंजन लगाया जायेगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसमें आपको 38 NM का अधिकतम टॉर्क और 27 bhp की पावर मिलेगी।
यह भी पढ़ें : बम्पर ऑफर! Royal Enfield Classic 350 को अपना बनायें मात्र इतने रुपये में, टूट पड़े लोग
Hero Mavrick 440 Features
हीरो मेवरिक 440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ फुल एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर एलईडी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर और हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Mavrick 440 में 17 इंच के व्हील के साथ 175 mm ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलेगा ।
Hero Mavrick 440 Mileage
आज वैलेंटाइन डे पर लांच हुई ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मेवरिक 440 में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : 2025 KTM 390 Adventure मार्केट में आते ही मचा देगी तहलका, देखें खासियत और लॉन्च डेट
Hero Mavrick 440 Price In India
इस पॉवरफुल बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 199,000 रुपये (एक्स शोरूम), मिड वेरिएंट की कीमत 214,000 रुपये (एक्स शोरूम) और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 224,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
बेस | 199,000 रुपये |
मिड | 214,000 रुपये |
टॉप | 224,000 रुपये |
Hero Mavrick 440 Rivals
भारत में Hero मेवरिक 440 मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Honda H’ness CB350, Jawa 42 और Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होगा।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family