New Pay Scale : कर्मचारियों को तोहफा मिलने का सिलसिला जा रही है। जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षक कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। उनके लिए नया वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
इससे उनके वेतन में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। दरअसल जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी। जानकारी देते उन्होंने कहा कि बालाघाट के शिक्षकों के लिए समिति के अनुशंसा के बाद क्रमोन्नत वेतनमान देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षकों को नए साल में अधिक वेतन
बालाघाट में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षकों को नए साल में अधिक वेतन मिलेगा। विभाग यह क्रमण्य समिति के अनुशंसा के आधार पर विभाग के शिक्षकों को नया उच्चतर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने के आदेश दिए गए हैं।
उच्च क्रमोन्नति वेतनमान स्वीकृत
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों को उच्च क्रमोन्नति वेतनमान स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षकों को सेवा प्रारंभ तिथि से 12 वर्ष, 24 वर्ष या 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए जाने के लिए समिति गठित की गई थी। गठित समिति की अनुशंसा पर इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।
स्वीकृत आदेश जारी
ऐसे मध्य प्रदेश के शिक्षकों के उच्चतर वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी कर संकुल प्राचार्य,विकासखंड अधिकारी कार्यालय का ईमेल और हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ यह बताया जा रहा है कि छूटे हुए पात्र शिक्षकों के नाम उपलब्ध कराया जाए।