Sora AI : इस समय पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI (Artificial Intelligence) टूल्स का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत आपको कई AI टूल्स भी इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे जो कि, आपको कई तरह की सुविधा प्रदान करते हैं,
Sora AI Tools Launch
जिस तरह से इस समय ChatGPT का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में किया जा रहा है, उसी तरह से कई और भी AI (Artificial Intelligence) टूल्स है, जिनका उपयोग आप टेक्स्ट से वीडियो बनाने में उपयोग में ले सकते हैं। इसी तरह से OpenAI द्वारा भी अपना नया AI टूल लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Sora AI रखा गया है। कई लोग Sora AI के बारे में अधिक नहीं जानते हैं, लेकिन आज हम आपको Sora AI टूल्स के बारे में बताने वाले हैं।
क्या है Sora AI?
Sora AI आज के समय में एक महत्वपूर्ण टूल्स में से एक माना जा रहा है। यह टूल्स text की मदद से 1 मिनट तक का video बनाने में काफी मददगार है। इस टूल को ChatGPT की कम्पनी OpenAI द्वारा बनाया गया है और इसे हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी जानकारी कम्पनी द्वारा ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा गया है, की OpenAI का Sora AI टूल text को वीडियो में कन्वर्ट करने में काफी मददगार है। इसके बाद बहुत सारे लोगो आज इस टूल की मदद से Text को वीडियो में बदलना चाहते है।
Sora AI का उपयोग कब से शुरू होगा?
आपको बता दे कि, Sora AI टूल्स को इस समय लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन यह अभी कुछ ही लोगों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इस समय OpenAI द्वारा बताया गया है कि यह टूल तो लिमिटेड लोगों के लिए इस समय लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे सभी लोग एक्सेस कर पाएंगे और इसका लाभ ले सकेंगे। आने वाले समय में Sora AI को पब्लिक के लिए जल्द ही लांच किया जाने वाला है।
हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इसकी ऑफिशियल डेट का अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह टूल जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आप इस टूल की मदद से आसानी से अपना 1 मिनट तक का video text से बना सकते है, जिसके कई उदाहरण भी आपको इस समय देखने को मिल जायेगे।