Payment Benefit : राज्य सरकार द्वारा पुजारी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इधर पुजारी को अब बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने पुजारी के वेतन पर बड़ी अपडेट देते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि पुजारी को हर महीने 18000 रुपए वेतन का लाभ मिलेगा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी है। पुजारी को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। ऐसे में दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारी और ग्रंथियां के सम्मान में महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की गई है।
पुजारी को 18000 रुपए वेतन मिलेगा
केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि पुजारी को 18000 रुपए वेतन मिलेगा। इसके लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। केजरीवाल खुद हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।
पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना
दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना को पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना नाम दिया गया है। इसके तहत गुरुद्वारे में ग्रंथि को भी 18000 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। बीजेपी से अनुरोध किया गया है कि पुजारी और ग्रंथि के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए पुलिस नहीं भेजें।
केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार से मेरे द्वारा रजिस्ट्रेशन शुरू करने के बाद हमारे लोग मंदिर और गुरुद्वारा जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे। केजरीवाल ने कहा है कि इसे वेतन नहीं सम्मान राशि कहा जाएगा। ऐसे में मंदिर के पुजारी और गुरु द्वारा साहब के ग्रंथियां को सम्मान राशि के रूप में अब हर महीने 18000 का लाभ मिलेगा