Paytm : पिछले दिनों रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) द्वारा पेमेंट पेटीएम (Paytm), पेमेंट बैंक को लेकर कुछ नए नियम जारी किए हैं जिसके साथ Paytm इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है
Paytm पर RBI का बड़ा एक्शन
RBI द्वारा यह खुलासा किया गया है कि, Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड ने बैंक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है। आपको बता दे कि केंद्रीय बैंक ने PPBL को नए कस्टमर जोड़ने से साल 2022 में मना किया था, वही बैंक ने PPBL से नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी बात कही थी।
लेकिन अब हाल ही में जांच में पाया गया कि, पेटीएम में इसका पालन नहीं किया गया है, जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने इस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं।
RBI के नए नियम
बुधवार को जारी हुई एडवाइजरी के अनुसार अब RBI द्वारा इसकी डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है। RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में Paytm पेमेंट को लेकर यहां खुलासा किया है।
इसके साथ ही बताया है कि, किसी भी पेटीएम पेमेंट कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं होगा।
ग्राहकों पर होगा यह असर
यदि किसी कस्टमर का अकाउंट उसके Paytm बैंक में है तो, उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि RBI ने आदेश दिया है कि, ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोक-टोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं।
इन सर्विस पर लगी रोक
इसके साथ ही बता दे की Paytm से फास्टैग रिचार्ज अब कस्टमर नहीं कर पाएंगे। 31 जनवरी तक अगर आपने अपना केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो, आप इसका Fast Tag में भी उसे use नहीं कर सकते हैं।
Read More:
वहीं Paytm बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही कोई टॉप-अप नही कर पाएंगे, और ना ही Paytm वॉलेट से रिचार्ज कर पाएंगे।
अपने बैलेंस का उपयोग कर सकते है
हालांकि RBI द्वारा यह भी बताया गया है कि, कस्टमर से अपने अकाउंट में मौजूद है, बैलेंस के खत्म होने तक सभी तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और उससे रिचार्ज और फास्ट टैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।