Pension Hike: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जा सकती है। सरकार द्वारा उन्हें अधिक पेंशन का लाभ दिया जा सकता है।
इसके लिए नियम और पत्रिका भी तय की गई है। जिन पेंशन भोगियों को कर्मचारी भविष्य निधि से मासिक पेंशन ₹3000 से कम मिलती है, उन बुजुर्ग पेंशन भोगियों को सम्मान भत्ता देकर उनके पेंशन में वृद्धि की योजना तैयार की जा रही है।
अधिसूचना जारी
सामाजिक अधिकारिता विभाग में संबंध में अधिसूचना जारी कर दिए है। इसके तहत राज्य में केंद्र और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को EPF से पेंशन 3000 रूपए मासिक से कम मिलते हैं, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे में यदि किसी रिटायर्ड कर्मचारियों को EPF से 1000 रूपए पेंशन मिलती है तो सरकार उन्हें 2000 रूपए मिलेगा। जिन्हें 1000 मासिक पेंशन मिलती है, सरकार द्वारा अपने हर महीने ₹1000 रूपए बुजुर्ग सम्मान भत्ता के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना का लाभ
हरियाणा में एचएमटी और MMTT सहित विभिन्न विभाग और बोर्ड निगम में सवा लाख रिटायर्ड कर्मचारी हैं। जिनके EPF के पेंशन बुढ़ापा पेंशन से भी काफी कम है। ऐसे में इन पेंशनर्स को बुजुर्ग सम्मान भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
रिटायर्ड कर्मचारियों को सिटीजन से फैमिली आईडी ऑपरेटर के माध्यम से वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद नागरिक संसाधन और सूचना विभाग के फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रोग्रम्मर इसे तुरंत वेरीफाई करेंगे और 3000 से कम राशि की पेंशन पाने वाले व्यक्ति को बुजुर्ग सम्मान पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
बता दे हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में इन कर्मचारियों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की पेंशन में वृद्धि मिलने का ऐलान किया था। अब नायब सैनी सरकार द्वारा इसे पूरा किया जा रहा है। उन्हें बुजुर्ग सम्मान योजना का लाभ देकर इस ऐलान की भरपाई की जा रही है।
योजना के तहत किसी भी सरकारी या स्वायक्त संस्थाओं से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के पेंशनर्स को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से मिलने वाली पेंशन के माध्यम से पूरा किया जाएगा।