इस समय PF खाताधारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे की, हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की शनिवार को बैठक होने वाली है, जिसमें पीएफ खाताधारकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ सकती है।
ब्याज दरों पर हो सकती है, कटौती
बताया जा रहा है, की केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में पीएफ की ब्याज दरों पर कटौती की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो, इसका असर करीब 6 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारको पर देखने को मिलेगा। इस समय यह खबर इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं और ऐसे में इसकी कटौती करना सरकार के लिए भी बेहतर नही माना जा रहा है।
8% करने की सिफारिश
वित्त वर्ष 2022 और 23 के लिए PF खाताधारकों की जमा पर ब्याज दर की राशि 8.10 से बढाकर 8.15% कर दी गयी थी। लेकिन अब CBT की शनिवार को होने वाली बैठक में इसे 8% करने की सिफारिश की जा रही है। इसके साथ ही EPF निवेश पर रिटर्न बढ़ाने के लिए शेयर में अपने निवेश को अब लगभग 10% से बढ़कर 15% करने के लिए भी बोर्ड की मंजूरी लेने की संभावना देखी जा सकती है।
कब होगा नई ब्याज दर का एलान
इस बात पर भी अभी तक साफ नहीं किया गया है कि, सार्वजनिक रूप से PF पर ब्याज दर की घोषणा तत्काल की जाएगी या फिर इसके अनुसार वित्त मंत्रालय से अनुमति लेकर इसकी घोषणा होगी। पिछले साल जुलाई में श्रम मंत्रालय ने केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड से कहा था कि, वह वित्त मंत्रालय की पूर्व अनुमति के बगैर ब्याज दरों की सार्वजनिक रूप से घोषणा न करें। ऐसे में आने वाले समय में साफ हो पाएगा कि, ब्याज दर घटाई जाती है या फिर यही स्थिर रहती है।