PM Surya Ghar Yojana : पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में नई योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक की फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
इसके साथ ही सरकार की ओर से छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
सरकारी स्कीम खासी लोकप्रिय हो रही है और कई राज्यों में इसके सब्सक्राइबर लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी में अब तक 45000 से अधिक सोलर पैनल इंस्टॉल किया जा चुका है।
वही अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने का प्लान बनाया गया है। बिहार और एमपी में भी इस योजना की धूम है।
मिले लाखों आवेदन
इस योजना के तहत सब्सिडी जारी करने के लिए एक महीने का समय लग जाता है लेकिन सरकार की तैयार इसे महज 7 दिनों में निपटने की योजना है। ऐसे में आवेदन करने वाले की तादाद की बात करें तो आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
पीआईबी के रिपोर्ट के मुताबिक मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक एक करोड़ 30 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वही 18 लाख के आसपास आवेदन सरकार के पास पहुंची है।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं। जिस पर सरकार सब्सिडी देती है।इससे बिजली बिल भी कभी आती है। आप ज्यादा बिजली उत्पादित कर सरकार को बेच सकते हैं।
सोलर रूफ टफ लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। इससे सोलर पैनल इंस्टॉल करने का बेस काम हो जाता है।
सरकार 2 किलो वाट तक 30000 रूपए प्रति किलो वाट, 3 प्रति किलो वाट का 48000 प्रति किलो वाट और 3 किलो वाट से ज्यादा पर 78000 की सब्सिडी उपलब्ध कराती है।
यह है प्रक्रिया
- बता दे की पीएम सूर्य घर योजना के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए अपने स्टेट एंड इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा।
- कंजूमर नंबर मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार के लिए अप्लाई करें।
- यह प्रक्रिया करने के बाद फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो रजिस्टर्ड वेंडर के प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे।
- इंस्टॉलेशन पूरा होने पर प्लांट की डिटेल जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्काउंट द्वारा जांच के बाद पोर्टल में कमिश्निंग सर्टिफिकेट जनरेट किया जाएगा।
- कमिश्निंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें।
- इसके बाद 30 दिन के भीतरी बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।