PO SCSS पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और और जो एकदम जोखिम रहित निवेश स्कीम है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है और बैंक की तुलना में इसका ब्याज भी अधिकतम होता है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह प्लान बचत योजना के रूप में शुरू किया गया है जिसमें 60 वर्ष और उससे अधिक के उम्र के लोग निवेश आरंभ कर सकते हैं।
Post office senior citizen scheme में वर्तमान में सरकार 8.2% की ब्याज दर दे रही है। मतलब आज यदि इस प्लान में कोई निवेशक निवेश शुरू करता है तो उसे हर महीने 8.2% की ब्याज उपलब्ध कराई जाती है।
post office senior citizen Saving Scheme में निवेशक एकमुश्त निवेश कर भी बेहतरीन ब्याज दर प्राप्त कर सकता है। मतलब यदि इस निवेश योजना में कोई निवेशक 30 लाख रुपए तक का एकमुश्त निवेश करता है तो 8.2% की ब्याज दर के आधार पर निवेशक को हर माह 20,500 का ब्याज मिलता है।
इस ब्याज को निवेशक हर महीने प्राप्त कर सकता है अथवा हर तीन माह, 6 माह या सालाना भी निकाल सकता है।
यह भी पढ़ें:
क्या है पोस्ट ऑफिस SCSS स्कीम
SCSS एक बचत योजना है, इस बचत योजना में 60 वर्ष और उससे अधिक के उम्र के निवेशक की निवेश आरंभ कर सकते हैं। इस योजना में निवेशक न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम 30 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं।
इस योजना में मैच्योरिटटी 5 साल में हो जाती है। हालांकि निवेशक चाहे तो इसे 3 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं। इस योजना में ब्याज दर सरकार हर तिमाही में कम ज्यादा करती है। इस निवेश योजना में निवेश करने के बाद निवेशकों को income tax 80 c की छूट मिलती है।
इस स्कीम में कितने खाते खोले जा सकते हैं ?
डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने की अधिकतम सीमा 30 लाख रुपए निर्धारित की गई है। निवेशक चाहे जितने भी खाते खोलें परंतु जमा की गई कुल राशि 30 लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें:
खाता खोलने की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खोलने के लिए निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस खाते को खोलने हेतु आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है। आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरकर अपने सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी शाखा में जमा करना होगा।
इसके अलावा डाकघर में पहले से ही बचत खाता रखने वाले निवेशक घर पर बैठकर ही ऑनलाइन इस खाते को खोल सकते हैं और निवेश आरंभ कर सकते हैं।
PO SCSS स्कीम में हर माह 20,500 कैसे प्राप्त करें?
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में हर माह 20,500 प्राप्त करने के लिए निवेशक को एक साथ 30 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इस अमाउंट पर निवेशक को 8.2% की दर से ब्याज मिलता है। अर्थात सालाना 2,40,000 रुपए ,अर्धवार्षिक 1,20,000 रुपए हर माह 20,500 का ब्याज।
वे सभी वरिष्ठ नागरिक जो सेवानिवृत्ति के पश्चात भी आरामदायक जीवन बिताना चाहते हैं, वह इस योजना में आज ही निवेश आरंभ कर सकते हैं और हर महीने पेंशन के रूप में एक मुश्त रकम प्राप्त कर सकते हैं।