Railway Free Ticket : देशभर में महाकुंभ का उत्साह जोरों पर है। मेले में संबंधित कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें फ्री ट्रेन सफर की भी खबर लगातार सामने आ रही है।
कई मीडिया हाउस द्वारा इसको लेकर अपडेट जारी किए गए थे। इन्हीं खबरों पर रेल मंत्रालय ने बयान जारी किया है।
यात्रियों के मुफ्त यात्रा की सुविधा ?
मामला भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि मीडिया आउटलेट में कुम्भ मेले के दौरान यात्रियों के मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल सरकार की ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। रेलवे ने इन रिपोर्ट का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। यह खबर निराधार है।
रेलवे ने इन रिपोर्ट का किया खंडन
यदि कोई व्यक्ति बिना टिकट की ट्रेन में सफर करता है तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करना अपराध है। इसके साथ ही जुर्माने के साथ उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। रेलवे ने कहा कि महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान रेलवे की तरफ से मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।
बता दे कि हिंदुओं के लिए महाकुंभ विशेष होता है। ऐसे में 45 करोड लोग महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान यात्रियों को कई बड़ी सुविधा मिलेगी। विशेष होल्डिंग क्षेत्र अतिरिक्त टिकट काउंटर सहित कई व्यवस्था की जा रही है। वहीं 13000 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी।